बांग्लादेश को पीटने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने WTC Points Table में मचाई अफरातफरी, भारत की बढ़ी फाइनल की मुश्किलें

Published - 24 Oct 2024, 09:13 AM

WTC Points Table (1)

WTC Points Table: बांग्लादेश के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका टीम ने दो मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में सात विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। एडन मार्करम की अगुआई वाली टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में धमाल मचाया और मेजबान टीम को धूल चटाई। इसी के साथ प्रोटियाज़ टीम ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में बड़ी छलांग लगाई है। इसकी वजह से न्यूजीलैंड को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।

दक्षिण अफ्रीका को लगा तगड़ा झटका

दक्षिण अफ्रीका को लगा तगड़ा झटका

21 अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें एडन मारक्रम की अगुवाई वाली टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की। काइल वेरेन की तूफ़ानी बल्लेबाजी और कगिसो रबाडा की गेंदबाजी के बूते टीम ने मैच पर कब्जा किया।

दक्षिण अफ्रीका की इस जीत से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में नुकसान झेलना पड़ा है। बांग्लादेश को रौंदकर अफ्रीकी टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर चली गई है। इसकी वजह से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को एक-एक साथ नीचे आना पड़ा।

चौथे स्थान पर पहुंची अफ्रीकी टीम

चौथे स्थान पर पहुंची अफ्रीकी टीम

न्यूजीलैंड पांचवें पायदान पर चला गया है। जबकि हाल ही में कीवी टीम ने भारत को बेंगलुरु टेस्ट मैच में करारी शिकस्त दी थी। दूसरी ओर, पाकिस्तान को रौंदने वाले इंग्लैंड छठे स्थान पर काबिज है। चौथे स्थान पर कब्जा करने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका का वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में जाना मुश्किल लग रहा है।

जीत का प्रतिशत कम होने के कारण वह फाइनल में पहुंचने की दौड़ से लगभग बाहर हो गई हैं। वहीं, बात की जाए भारतीय टीम की तो न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलने के बावजूद वो पहले पायदान पर मौजूद है।

ऐसी नजर आ रही है भारत की हालत

ऐसी नजर आ रही है भारत की हालत

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल में भारत के नाम 68.06 अंक प्रतिशत दर्ज हैं। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का कब्जा है। 12 में से आठ जीतकर टीम 62.50 अंक प्रतिशत हासिल कर चुकी है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में जगह बनाने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। बता दें कि डब्ल्यूटीसी के दूसरा चक्र का फाइनल मैच भी इन दोनों टीमों के बीच हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।

यहां देखिए WTC Points Table का हाल

पोजिशन टीम मैच खेले जीते हारे ड्रॉ अंक जीत प्रतिशत
1 भारत 12 8 3 1 98 68.06
2 ऑस्ट्रेलिया 12 8 3 1 90 62.5
3 श्रीलंका 9 5 4 0 60 55.55
4 साउथ अफ्रीका 7 3 3 1 40 47.62
5 न्यूजीलैंड 9 4 5 0 48 44.44
6 इंग्लैंड 18 9 8 1 93 43.05
7 बांग्लादेश 9 4 5 0 33 30.56
8 पाकिस्तान 9 3 6 0 28 25.92
9 वेस्टइंडीज 9 1 6 2 20 18.52

यह भी पढ़ें: पुणे टेस्ट में इस बल्लेबाज की गौतम गंभीर ने कराई सरप्राइस एंट्री, KL Rahul की लेगा जगह, खुद कोच ने किया कंफर्म

यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी ने कर दिया था कुछ ऐसा, जिसके बाद Gautam Gambhir से आंख मिलाने में भी लग रहा था डर, जाने क्या है पूरा मामला

Tagged:

WTC Points Table Rohit Sharma Aiden Markarm SA vs BAN