KL Rahul: गौतम गंभीर अपने सख्त फैसलों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एक बार फिर इसका उदाहरण भी दिया था। कीवी टीम के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। ऑस्ट्रेलिया दौरा 22 नवंबर से शुरू होगा। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने केएल राहुल को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
KL Rahul के शुरू हुए बुरे दिन!
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच से केएल राहुल (KL Rahul)को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। उन्हें इसलिए बाहर का रास्ता दिखाया गया क्योंकि पहले मैच में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था। ऐसे में उन्हें ड्रॉप कर दिया गया।
उनकी जगह सरफराज खान और शुभमन गिल को टीम इंडिया में तरजीह दी गई। बतौर कोच गौतम गंभीर का यह फैसला काफी चौंकाने वाला है क्योंकि राहुल को ड्रॉप करना बड़ा फैसला है। लेकिन कोच ने यह फैसला लिया।
सरफराज खान को दी गई तरजीह
केएल राहुल (KL Rahul) को टीम इंडिया से बाहर करने के गौतम गंभीर के फैसले से साफ है कि वह नाम के पीछे नहीं बल्कि काम के पीछे जा रहे हैं। यानी वह उस खिलाड़ी का साथ दे रहे हैं, जो फॉर्म में है। इस बार राहुल के ऊपर सरफराज खान को मौका देने से हम स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं।
मालूम हो कि सरफराज ने अभी तक सिर्फ चार टेस्ट मैच खेले हैं और सिर्फ चार मैचों में ही इस खिलाड़ी ने सभी को अपना दीवाना बना लिया है। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे से पहले उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जा रहे हैं।
सरफराज को मौका मिलना केएल राहुल के लिए अच्छा संकेत नहीं
हालांकि, सरफराज खान को मौका मिलना केएल राहुल (KL Rahul) के लिए टीम इंडिया में अच्छा संकेत नहीं है। पूरी संभावना है कि अगर सरफराज कुछ मैच खेलते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो भारतीय टीम में उनकी जगह पक्की मानी जा रही है।
इस लिहाज से राहुल को मौका मिलने की संभावना कम है। फिलहाल वह टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर हैं। लेकिन वह दिन दूर नहीं जब राहुल टीम स्क्वॉड से बाहर हो जाएंगे।
ये भी पढ़िए: IPL 2025 ऑक्शन में 15 करोड़ की रकम ले सकता है ये भारतीय गेंदबाज, यॉर्कर के मामले में है बुमराह का भी गुरु