Gautam Gambhir: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को मैदान पर कई बार गुस्से में देखा गया है । बतौर खिलाड़ी, वह अपने आक्रामक रवैये के लिए भी मशहूर थे। मौजूदा समय में वह टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच हैं लेकिन आज भी कई युवा खिलाड़ी उनके गुस्से से डरते हैं।
टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान एक ऐसा खुलासा किया है, जो काफी हैरान करने वाला है। उन्होंने बताया है कि वो टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में हेड कोच गौतम गंभीर से आंखें तक नहीं मिला पा रहे थे। चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।
यह भी पढ़ेंः सरफराज खान नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी से है KL Rahul को असली खतरा, मजाक-मजाक में बना रहा है दोहरा शतक
Sanju Samson नहीं मिला पाए थे Gautam Gambhir से आंख
बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए संजू सैमसन को टीम इंडिया (Team India) में मुख्य विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया था। लेकिन वह पहले दो मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। जिसके बाद गौतम गंभीर समेत पूरी टीम मैनेजमेंट पर उनके सेलेक्शन को लेकर सवाल खड़े होने लगे। जिसके बाद सैमसन के लिए हेड कोच से आंख मिलाना तक मुश्किल हो गया था।
Sanju Samson ने Gautam Gambhir के लिए कही ये बड़ी बात
एक इंटरव्यू के दौरान संजू सैमसन ने कहा-
"एक बच्चे के तौर पर आप गौतम गंभीर को इंप्रेस करना चाहते थे. वो एलबी शास्त्री क्रिकेट एकेडमी में आते थे। और फिर जब मैंने अपना पहला टीइंटरनेशनल शतक लगाया तो गौतम गंभीर ही मेरे लिए सबसे ज्यादा खुश थे। एक खिलाड़ी और कोच का रिश्ता बेहद अहम होता है। कोच आप पर भरोसा करता है और आपके साथ खड़े रहता है।
आप अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हो और उस विश्वास को सही साबित करना चाहते हो जो कोच ने आपके ऊपर दिखाया है। पहले दो मैचों में मैं अच्छा नहीं कर पाया तो मुझे गंभीर से नजरें मिलाने में दिक्कत हो रही थी। लेकिन मैंने खुद को कहा कि मेरा टाइम आएगा। फिर इसके बाद जब मैंने सेंचुरी लगाई तो गौतम गंभीर मेरे लिए तालियां बजा रहे थे। मैं बहुत खुश था।"
तीसरे टी20 में Sanju Samson ने खेली थी शतकीय पारी
पहले दो टी20 मुकाबलों में बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद सैमसन ने आखिरी टी20 में अपने करियर का पहला टी20 शतक जड़ा था। उस मुकाबले में सैमसन ने 47 गेंदों में 111 रन बनाए थे। इसमे 8 छक्के और 11 चैक्के शामिल थे। संजू के लिए ये पारी काफी अहम थी। अगर वह फ्लॉप होते तो उन्हें लंबे समय के लिए टीम से ड्रॉप किया जा सकता था।