Rishabh Pant: न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया (Rishabh Pant) को 8 विकेट से शिकस्त देकर इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अब उनकी नजरें पुणे टेस्ट को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर हैं। हालांकि कीवी टीम के लिए ये काम इतना भी आसान नहीं है। सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय जबरदस्त फॉर्म में है। इन दोनों के अलावा दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की भिड़ंत एक ऐसे दिग्गज बल्लेबाज से होगी, जिसने पुणे के मैदान पर गेंदबाजों को खून के आंसू रुलाया है। ये खिलाड़ी इस ग्राउंड का बेताज बादशाह है। आखिर कौन है ये खिलाड़ी, चलिए आपको बताते हैं।
यह भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के लिए Gautam Gambhir ने बनाया प्लान, 21 साल के इस खिलाड़ी को करवाएंगे डेब्यू
न्यूजीलैंड के सामने होगी 'विराट' चुनौती
कीवी टीम के सामने दूसरे टेस्ट में सबसे बड़ी चुनौती ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) नहीं बल्कि टीम इंडिया के लेजेंड क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) हैं। उन्होंने भी बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में 70 रन बनाकर फॉर्म में लौटने की संकेत दे दिए हैं। इसके बाद अब वह उस मैदान पर पहुंच गए हैं जहां उनके सामने गेंदबाज, गेंदबाजी करने के बारे में सपने में भी नहीं सोचते।
2019 में Virat Kohli ने दक्षिण अफ्रीका की उड़ा दी थी धज्जियां
विराट कोहली ने इसी मैदान पर साल 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की सबसे यादगार पारी खेली थी। पुणे के मैदान पर उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 336 गेंदों में 33 चौक्के और 2 छक्कों की मदद से 256 रन बनाए थे। इस पूरे की मुकाबले में किंग कोहली के बल्ले अलग ही अंदाज में रन उगले थे।
पुणे के मैदान पर Virat Kohli के आंकड़ें
पुणे का मैदान विराट के सबसे पसंदीदा मैदानों में से एक हैं। यहां आते ही उनकी बल्लेबाजी का ढंग ही बदल जाता है। सिर्फ टेस्ट ही नहीं, वनडे और टी20 में भी विराट ने इस मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में यहां कुल 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 78.3 की औसत से 865 रन दर्ज हैं। अगर टेस्ट की बात करें तो किंग कोहली ने पुणे में 2 टेस्ट खेले, जिसमें उनकी औसत 133 की है।