पुणे टेस्ट में इस बल्लेबाज की गौतम गंभीर ने कराई सरप्राइस एंट्री, KL Rahul की लेगा जगह, खुद कोच ने किया कंफर्म

Published - 22 Oct 2024, 10:38 AM

KL Rahul

KL Rahul: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पुणे में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) की नजरें सीरीज में वापसी पर होंगी। इसके लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दूसरे टेस्ट के लिए टीम में कई बड़े बदलाव कर सकते हैं। पिछले काफी समय से फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल (KL Rahul) को टीम से बाहर किया जा सकता है। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन एक खिलाड़ी की टीम में वापसी के साथ ही राहुल का बाहर जाना लगभग तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः टी20 वर्ल्ड कप 2024 में Rohit Sharma ने संजू सैमसन को दिया था कभी ना भरने वाला जख्म, खुद खुलासा कर भावुक हुए विकेटकीपर

Shubhman Gill खेलेंगे पुणे टेस्ट

Gill

पुणे टेस्ट के लिए शुभमन गिल (Shubhman Gill) की टीम में वापसी हो सकती है। गरदन में थोड़ी परेशानी के चलते वह बेंगलुरु टेस्ट नहीं खेल पाए थे। लेकिन रिपोर्ट्स की कहा गया है कि वह पूरी तरह से फिट हैं और दूसरे टेस्ट में वापसी के लिए तैयार हैं। क्रिकइंफो की एक खबर के मुताबिक टीम के असिस्टेंट कोच रयान डोशेट ने गिल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा-

"शुभमन टेस्ट सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे. अगर उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी होती है तो वे तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतर सकते हैं।"

अगर शुभमन गिल की दूसरे मैच में एंट्री होती है तो पुणे टेस्ट से केएल राहुल को बाहर का रास्ता मैनेजमेंट दिखा सकती है।

Rishabh Pant भी पुणे टेस्ट के लिए फिट

Pant fit

पुणे टेस्ट के लिए शुभमन गिल के साथ ऋषभ पंत भी पूरी तरह से फिट करार दिए गए हैं। बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में उनके घुटने में इंजरी हुई थी। जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर भी जाना पड़ा। उनकी जगह पूरे मुकाबले में ध्रुव जुरेल विकेटकीपरिंग करते हुए नजर आए। लेकिन अब पंत पूरी तरह से फिट हैं और पुणे टेस्ट के लिए उपलब्ध है।

KL Rahul को होना पड़ सकता है बाहर

Rahul should be dropped

ऋषभ पंत के फिट होने और शुभमन गिल की वापसी के साथ ही केएल राहुल (KL Rahul) को पुणे टेस्ट से बाहर बैठना पड़ सकता है। गिल की जगह सरफराज खान को टीम में जगह मिली थी। उन्होंने इस मौके का फायदा उठाते हुए बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में 150 रन बनाए। वहीं, केएल राहुल का बल्ला इस टेस्ट की दोनों पारियों में भी प्लॉप रहा। लिहाजा उन्हें पुणे टेस्ट से बाहर होना पड़ सकता है।

पुणे टेस्ट में Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली कैपिटल्स में मचा हड़कंप, Rishabh Pant ने फ्रेंचाइजी को दिया झटका, उठाया ये बड़ा कदम

Tagged:

IND vs NZ Shubhman Gill kl rahul
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.