चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी भी जिंदा है पाकिस्तान, सेमीफाइनल खेलने के लिए करना होगा बस ये काम
Published - 24 Feb 2025, 06:39 AM

Table of Contents
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की धमाकेदार शुरुआत हुई है। पाकिस्तान और दुबई में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। लेकिन इस बीच मेजबान टीम पाकिस्तान अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही। न्यूजीलैंड के बाद भारत के हाथों भी उसको शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उसके सेमीफाइनल खेलने की मुश्किलें काफी कम हो गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में जाने के समीकरण के बारे में….
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकता है पाकिस्तान
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में पाकिस्तान के लिए अब तक कुछ भी ठीक नहीं रहा है। बैक टू बैक दो हार झेलने के बाद उसके सेमीफाइनल से बाहर होने की उम्मीदें काफी कम हो गई है। हालांकि, नॉकआउट दौर में पहुंचने की उनकी संभावनाएं अभी भी जिंदा हैं। लेकिन इसके लिए उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड की हार की दुआ करनी होगी। दरअसल, 24 फरवरी को पाकिस्तान में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। अगर कीवी टीम यह मुकाबला गंवा देती है तो मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर सकती है।
करना होगा ये काम
अगर बांग्लादेश न्यूजीलैंड को मात देने में कामयाब होती है और फिर पाकिस्तान अपने अगले मैच में बड़ी जीत दर्ज करती है तो वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी। हालांकि, इसके बाद भी मोहम्मद रिजवान एंड कंपनी को कामना करनी होगी कि भारत भी कीवी टीम के हाथों शिकस्त सौंपे। क्योंकि यदि न्यूजीलैंड यह मैच गंवा देती है और पाकिस्तान बांग्लादेश को रौंदने में सफल रहती है तो दोनों के अंक बराबर हो जाएंगे। ऐसे में नेट रन रेट के आधार पर ग्रुप ए के दूसरे फाइनलिस्ट का चयन होगा।
टीम इंडिया ने लगभग पक्की कर ली अपनी जगह
मालूम हो कि 2 मार्च को टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने लीग स्टेज का तीसरा और आखिरी मैच खेलेगी। अगर रोहित शर्मा की टीम यह मैच जीत जाती है तो वो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। पिछले दो मैच में उसके हाथों शानदार जीत लगी है। भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को छह-छह विकेट से हराया है। वहीं, बात की जाए पाकिस्तान की तो उसको 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपना तीसरा और आखिरी मैच खेलना है। इसके अलावा ग्रुप ए के सेमी-फाइनलिस्ट की तस्वीर अब तक साफ नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें: पैट कमिंस IPL 2025 में खेलेंगे या नहीं? खुद SRH के कप्तान ने दे दिया जवाब, काव्या मारन भी सुनकर होंगी हैरान
Tagged:
IND vs PAK Pakistan Cricket Team Champions trophy 2025 NZ VS BANऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर