ईशान किशन के लिए अखिरकार खुले टीम इंडिया के दरवाजे, जल्द इस सीरीज में करने वाले हैं वापसी

भारतीय युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया से बाहर हुए काफी समय हो गया है। पिछले एक साल से वह टीम में वापसी के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दिसंबर 2023 में उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेला था।..

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ishan kishan

भारतीय युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया से बाहर हुए काफी समय हो गया है। पिछले एक साल से वह टीम में वापसी के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दिसंबर 2023 में उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेला था। इसके बाद से ही भारतीय चयनकर्ता उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही है। वहीं, अब उम्मीद की जा रही है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) की जल्द ही टीम में वापसी हो सकती हैं। 

ईशान किशन की टीम इंडिया में हो सकती है वापसी 

Ishan Kishan SRH Captain

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने आक्रामक खेल और प्रतिभा से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। हालांकि, वह पिछले कुछ समय से राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं। घरेलू टूर्नामेंट में भाग न लेने की वजह से उन्हें बीसीसीआई ने उनका केंद्रीय अनुबंध और टीम से पत्ता काट दिया। साल 2023 में ईशान किशन दक्षिण अफ्रीका दौरे के बीच में ही स्वदेश लौट आए और छुट्टी मनाते दिखे, जिसके कारण उन्हें अपनी जगह गंवानी पड़ी। 

घरेलू क्रिकेट में मचाया धमाल 

टीम इंडिया से बाहर होने के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) ने घरेलू क्रिकेट का रुख किया और दमदार बल्लेबाजी कर वापसी के लिए दावेदारी पेश कर दी है। दिलीप ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी, ईरानी कप ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में उनका बल्ला जमकर गरजा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ईशान किशन की बांग्लादेश दौरे पर वापसी हो सकती है। अगस्त 2025 में भारतीय खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और तीन ही टी20 मैच खेलेंगे।

ऐसा रहा है भारत के लिए प्रदर्शन 

साल 2021 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) का प्रदर्शन कमाल का रहा है। वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी कर फैंस को प्रभावित किया। इस बीच साल 2022 में बांग्लादेश के साथ खेले गए वनडे मैच में युवा बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ दोहरा शतक जड़ अपनी छाप छोड़ी। ईशान किशन के करियर की बात की जाए तो 27 एकदिवसीय मैच में उनके बल्ले से 933 रन निकले। जबकि 32 टी20 मैच में वह 796 रन बनाने में सफल रहे। दो टेस्ट मैच में उन्होंने एक शतक की बदौलत 78 रन बनाए। 

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4...., अर्जुन तेंदुलकर का धमाका, मात्र 18 गेंदों में ठोका तूफानी शतक, गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत हुए फिट, खेलेंगे पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला, अय्यर नहीं इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

team india ISHAN KISHAN IND vs BAN