Ishan Kishan की टीम इंडिया में एंट्री की आखिरी आस भी खत्म, किया ऐसा काम अब हमेशा घर पर करेंगे आराम

भारतीय युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया से दूर हुए काफी समय हो गया है। दिसंबर 2023 में भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी की वापसी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ishan Kishan अचानक दलीप ट्रॉफी से हुए बाहर, BCCI ने इस फ्लॉप खिलाड़ी की चमका दी किस्मत

भारतीय युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया से दूर हुए काफी समय हो गया है। दिसंबर 2023 में भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी की वापसी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। चयनकर्ताओं को प्रभावित करने के लिए उन्होंने घरेलू क्रिकेट का भी रुख किया। इसके बावजूद बीसीसीआई उन्हें लगातार नजरअंदाज करती नजर आ रही है। इस बीच, ईशान किशन ने अपने फ्लॉप प्रदर्शन से टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद कर दिए हैं।

ईशान किशन के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे 

ईशान किशन के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे

26 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज शानदार अंदाज में किया था। साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच मे दोहरा शतक जड़कर उन्होंने टीम में अपनी जगह बनाई और ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में मैनेजमेंट की पहली पसंद बने। लेकिन पिछले साल बीसीसीआई के आदेशों का उल्लंघन करने के कारण उन्हें अपना स्थान खोना पड़ा।

दरअसल, इस साल की शुरुआत में पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड ने ईशान किशन को रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा था। उनकी इस बात को अनसुना कर युवा बल्लेबाज ने आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी। उनका यह व्यवहार बीसीसीआई को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। 

घरेलू क्रिकेट में कर रहे हैं शिरकत 

घरेलू क्रिकेट में कर रहे हैं शिरकत

टीम इंडिया में वापसी के लिए ईशान किशन ने डोमेस्टिक क्रिकेट का रुख किया। आईपीएल 2024 के बाद वह बुची बाबू टूर्नामेंट, रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी और ईरानी कप जैसे घरेलू टूर्नामेंट में खेलते नजर आए हैं। इस दौरान उन्होंने कई शानदार पारियां भी खेली। इसके बावजूद भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में नजरअंदाज कर दिया। इस बीच अब ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ फ्लॉप प्रदर्शन कर उन्होंने अपने लिए मुश्किलें बढ़ा दी है। दरअसल, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के शुरू होने से पहले भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए टीम दो अनाधिकारिक मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। 

फ्लॉप बल्लेबाजी से अपने लिए खड़ी की मुश्किलें 

फ्लॉप बल्लेबाजी से अपने लिए खड़ी की मुश्किलें

31 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शुरू हुए पहले अनाधिकारिक मैच में ईशान किशन का बल्ला बिल्कुल खामोश रहा। पहली पारी में वह 11 गेंदों में महज चार रन ही बना सके। उनकी बल्लेबाजी ने दर्शकों को काफी निराश किया, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि भारतीय चयनकर्ता उन्हें वापसी का मौका शायद ही दें। हाल के दिनों में ईशान किशन की बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी देखी गई है। एक पारी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें दूसरी पारी में संघर्ष करना पड़ा। इसलिए अब सिलेक्टर्स उन्हें ड्रॉप कर ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत को प्राथमिकता दे सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Virat Kohli इस एक गलती से वानखेड़े में हार की कगार पर पहुंची टीम इंडिया, न्यूजीलैंड की जीत 90 प्रतिशत हुई पक्की

यह भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों रिलीज कर Delhi Capitals ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, पलक झपकते मैच पलटने का रखते हैं दम

team india indian cricket team ind vs aus ISHAN KISHAN