1. मुकेश कुमार
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने IPL 2025 से पहले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. मुकेश ने पिछले साल शानदार बॉलिंग की थी. उन्होंने 10 मैच खेले. जिसमें 17 विकेट चटकाने में सफल रहे. उसके बावजूद फेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया.
मुकेश डेथ ओवर्स में किफायती गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्हें रिटेन ना करना दिल्ली का हैरान कर देने वाला फैसला है. बता दें कि आईपीएल 2023 में मुकेश कुमार की सैलरी 5.50 करोड़ रुपये थी. उन्हें मेगा ऑक्शन में इससे ज्यादा मैसा मिलने की संभावना है.
2. जेक फ्रेजर मैकगर्क
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 22 साल के ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क को रिटेन न कर बहुत बड़ी गलती की है. इस युवा खिलाड़ी ने पिछले साल धमाकेदार बल्लेबाजी कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. जैक फ्रेजर मैकगर्क ने 9 मैच खेले और 330 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली. इस दौरान उन्होंने बड़े से बड़े गेंदबाजों की क्लास लगाई थी. लेकिन उनका रिटेन ना किया जाना समझ से परे हैं. ऐसा खिलाड़ी शायद ही दोबारा दिल्ली को मिल पाए.
3. मिचेल मार्श
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज मिचेल मार्श का है. जिन्हें टी20 स्पेशलिस्ट माना जाता है. लेकिन, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने IPL 2025 से पहले रिलीज कर दिया है. मार्श शानदार फॉर्म में भी है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 94 रनों रनों की पारी खेली है. लेकिन, दिल्ली ने उन्हें आगामी सीजन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बता दें कि पिछले सीजन मिचेल मार्श ने 9 मैचों में 32 चौके और 28 चौके की मदद से 330 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी देखने को मिले.