करुण नायर-ईशान किशन की वापसी, वेस्टइंडीज के साथ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार
Published - 20 Feb 2025, 12:38 PM

टीम इंडिया (Team India) इंडिया इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में व्यस्त है. इस टूर्नामेंट के खत्न होने के बाद वेस्टइडीज क्रिकेट टीम को भारत के दौरे पर आना है. यहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज से पहले बीसीसीआई को 15 सदस्यीय टीम का चुनाव करना है. उस दौरे पर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर लंबे समय से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को वापसी करने चांस दे सकते हैं. आइए इस सीरीज से पहले भारत की संभावित टीम पर एक नजर डाल लेते हैं
सितंबर में भारत और वेस्टइंडीज बीच खेले जाएंगे 3 वनडे
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/20/YRn8aG2A4vmjqAWWfjCD.png)
फ्यचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक वेस्टइंडीज की टीम को भारत के दौरे पर आना है. यहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे की शुरूआत अगले साल सितंबर में होनी है. इस सीरीज में भारत की ओर से रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.
साल 2027 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले रोहित के लिए भी बड़ी चुनौती रहेगी. वहीं यशस्वी जायसवाल, शुभभन गिल और विराट कोहली को चुना जा सकता है. वहीं नीतीश कुमार रेड्डी के पास भी सुनहरा मौका होगा. अगर, उन्हें इस दौरे पर चुना जाता है तो वह शानदार प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.
करुण नायर और ईशान किशन को वापसी का मिल सकता है चांस
वेस्टइंड़ीज के खिलाफ लंबे समय से बाहर चल रहे करूण नायर और ईशान किशन की सरप्राइज वापसी हो सकती है. करूण नायर का बल्ला घरेलू क्रिकेट में आग उगल रहा है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 664 की औसत से 664 रन बनाए थे. उस दौरन उनके बल्ले से 5 शतक भी देखने को मिले थे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नायर का वेस्टइंडीज के खिलाफ सिलेक्शन हो सकता है.
इसके अलावा ईशान किशन पर भी चयनकर्ताओं की निगाहें रहने वाली है. वह घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने की वजह से बाहर हो गए थे. लेकिन, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किशन के बल्ले से कुछ अच्छी पारियां देखने को मिली है. ऐसे में बीसीसीआई उन्हें इस वनडे सीरीज वापसी का एक मौका दें सकती हैं.
वेस्टइंडीज के साथ ODI सीरीज के लिए Team India का संभावित 15 सदस्यीय दल:
यशस्वी जायसवाल, शुभभन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यार, करूण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,4,4,4....., हेनरिक क्लासेन का धमाका, 292 रन की पारी से रचा कीर्तिमान, जड़े 39 चौके 9 छक्के
Tagged:
IND vs WI ISHAN KISHAN karun nair Rohit Sharma