6,6,6,6,6,4,4,4....., हेनरिक क्लासेन का धमाका, 292 रन की पारी से रचा कीर्तिमान, जड़े 39 चौके 9 छक्के

Published - 20 Feb 2025, 11:16 AM

6,6,6,6,6,4,4,4..... Heinrich Klaasen का धमाका, 292 रन की पारी से रचा कीर्तिमान, जड़े 39 चौके 9 छक्के
6,6,6,6,6,4,4,4..... Heinrich Klaasen का धमाका, 292 रन की पारी से रचा कीर्तिमान, जड़े 39 चौके 9 छक्के Photograph: ( Google Images )

Heinrich Klaasen: साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) के बारे में ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है. उनका नेचुरन गेम काफी आक्रमक है. जह वह बल्लेबाजी के करने के लिए आते हैं तो चौंके-छक्कों की झड़ी सी लगा देते हैं. लेकिन, शायद ही उनकी बड़ी पारियों में जिक्र करते हुए देखे जाता है. आज हम आपको उनके एक लेख के बारे में बताएंगे. जब उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम के गेंदबाजों के धागे खोल दिए थे. उनके बल्ले से 100 या 200 नहीं बल्कि 292 रनों की विशाल पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 39 चौके 9 छक्के भी देखने को मिले.

Heinrich Klaasen ने खेली 292 रन की विशाल पारी

Heinrich Klaasen ने खेली 292 रन की पारी
Heinrich Klaasen ने खेली 292 रन की पारी Photograph: ( Google Image )

हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना ही एक अलग भौकाल है. गेंदबाज उनके सामने गेंदबाजी करने से घबराते हैं. लेकिन, घरेलू क्रिकेट में भी उनका रूतबा कम नहीं है. साउथ अफ्रीका में प्रथम श्रेणी क्रिकेट प्रतियोगिता के रूप में 4-दिवसीय फ्रैंचाइज़ सीरीज़ खेली जाती है. साल 2022-23 के सत्र में हेनरिक क्लासेन इस टूर्नामेंट में TIT की टीम का हिस्सा थे.उन्होंने इस मुकाबले में नाइट्स (Knights) के खिलाफ एक यादगार पारी खेली थी. उन्होंने 240 गेंदों का सामना करते हुए 292 रन ठोक दिए थे. उनकी इस पारी में 39 चौके और 9 छक्के भी जमाए.

Titans vs Knights, Division 1
Titans vs Knights, Division 1

र्स्ट क्लास क्रिकेट में खेली सर्वोच्च पारी

हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के लिए 85 फर्स्ट क्लास (First Class) मैच खेले हैं. लेकिन, उन्होंने अपने करियर में इस मुकाबले में बेस्ट पारी खेली. उनका 292 रनों का स्कोर अभी घरेलू क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर है. इतना ही नहीं वह FC में 12 शतक और 24 अर्धशतक बना चुके हैं.

Titans vs Knights: मैच का लेखा-जोखा

टाइटंस और नाइट्स (Titans vs Knights) के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 648 रन बनाए, जिसंमें ए्ल्गर ने 137 और हेनरिक क्लासेन ने 292 रनों की यादगार पारी खेली. जबाव में बैटिंग के लिए गुजरात की नाइट्स की टीं पहला पारी में 243 रन पर ही सिमेट गई. जबकि दूसरी पारी में 263 रन बना सकी.जिसकी वजह से टाइटंस ने इस मुकाबले को 1 पारी और 142 रनों से जीत लिया.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में अगकर-गंभीर ने किया भेदभाव, तो ये 3 भारतीय खिलाड़ी दूसरे देश से खेलने पर हुए मजबूर, गेंद-बल्ले से हिलाई धरती

Tagged:

heinrich klaasen south africa cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.