टीम इंडिया में अगकर-गंभीर ने किया भेदभाव, तो ये 3 भारतीय खिलाड़ी दूसरे देश से खेलने पर हुए मजबूर, गेंद-बल्ले से हिलाई धरती
Published - 20 Feb 2025, 09:35 AM

Table of Contents
Team India: भारतीय टीम के मुख्य हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की जोड़ी ने जब से अपना कार्यकाल शुरू किया है, तब से कई दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। गंभीर और अगरकर की जोड़ी ने पुराने खिलाड़ी को बाहर कर युवाओं पर अधिक भरोसा जताया है, जिसका खामियाजा भारत पहले ही न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाकर भुगत चुका है। आलम यह है कि बाहर किए गए तीन खिलाड़ियों ने अब दूसरे देश के लिए खेलने का फैसला कर लिया। जिन खिलाड़ियों ने भारत को गेंद और बल्ले से मैच जिताएं हैं अब वह यही काम दूसरे देश के लिए करने के लिए तैयारियां कर रहे हैं।
प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिल रहे मौके
टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल इस साल एक बार फिर काउंटी क्रिकेट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकते हैं। पिछले साल टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर चहल काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थम्पटनशायर से खेलते दिखाई दिए थे, जिसमें उनका प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा था। लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला था। चहल ने अपने बलबूते नॉर्थम्पटनशायर को बैक टू बैक दो मैचों में जीत दिलाई थी, लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया में उनकी जगह बनी थी।
चहल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया था। जबकि चहल ने आखिरी बार भारत का प्रतिनिधित्व 13 अगस्त 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में किया था, मगर इसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला था। जबकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 से भी उन्हें पूरी तरह से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। चहल ने भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इसके बाद भी चयनकर्ता उन्हें मौके नहीं दे रहे हैं।
चेतेश्वर पुजारा काउंटी खेलने को हैं मजबूर
भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शुमार चेतेश्वर पुजारा भी काफी लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) में वापसी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनके लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। इस सीजन रणजी ट्रॉफी 2024-25 में सौराष्ट्र के लिए 7 मैच की 10 पारियों में 40.20 की शानदार औसत के साथ 402 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और एक अर्धशतक शामिल था। लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं मिल रहा है। पुजारा ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था, जिसके बाद से वह बाहर चल रहे हैं।
नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले पुजारा को बाहर करके कप्तान और हेड कोच ने शुभमन गिल को इस नंबर पर खिलाना शुरू किया था, लेकिन टेस्ट में उनका प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा, जितनी उनसे उम्मीद की जा रही थी। वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत को करीब एक दशक बाद ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-3 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।
बता दें कि पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए कुल 11 मैच की 21 पारियों में 47.28 की औसत से 993 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है, लेकिन इसके बाद भी उन्हें इस बार बीजीटी में शामिल नहीं किया गया और भारत को बीजीटी गंवाकर इसका खामिजाया भुगतना पड़ा था। हालांकि, रणजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले पुजारा एक बार फिर काउंटी में सेसेक्स का प्रतिनिधित्व करते दिखाई दे सकते हैं।
पृथ्वी शॉ
भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इस समय अपनी फिटनेस और फॉर्म को पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। शॉ को साल 2021 के बाद टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर दिया गया था। व्हाइट बॉल में खराब प्रदर्शन के चलते शॉ को भारतीय टीम से बाहर किया गया था, लेकिन उस दौरान वह भारत के लिए टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारत के लिए रेड बॉल क्रिकेट में अधिक मौके नहीं दिए गए। शॉ ने भारत के लिए कुल 5 टेस्ट की 9 पारियां खेली थीं, जिसमें उन्होंने 42.37 की अच्छी औसत के साथ 339 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे।
हालांकि, टीम इंडिया (Team India) से बाहर होने के बाद शॉ लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बनाते रहे थे, लेकिन तब भी उन्हें दोबारा मौका नहीं दिया गया। इसके बाद काउंटी में भी शॉ का प्रदर्शन लाजवाब रहा था।नॉर्थम्पटनशायर की ओर से काउंटी में डेब्यू करते हुए शॉ ने 2023 में 153 गेंदों पर 244 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। जबकि इसके बाद भी वह इस टीम के लिए कई दमदार पारियां खेल चुके थे, लेकिन इस युवा सलामी बल्लेबाज को पिछले प्रदर्शन के आधार पर सेलेक्टर्स बार-बार नजर अंदाज करते रहे थे। जबकि साल 2024 में भी शॉ ने इसी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी बतौर ओपनर कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन सिर्फ कप्तान होने के कारण उनको लगातार मौके मिल रहे हैं, लेकिन भारत का भविष्य माने जा रहे पृथ्वी शॉ को चंद मैचों के आधार पर ही बाहर कर दिया गया था। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल शॉ एक बार फिर काउंटी क्रिकेट खेलते दिखाई दे सकते हैं।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
Tagged:
Ajit Agarkar yuzvender chahal team india Prithvi Shaw Gautam Gambhir