4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात जैसा है इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, चंद मैच में अच्छा करने के बाद शुरू हो जाते हैं बुरे दिन
Published - 20 Feb 2025, 06:12 AM

Table of Contents
Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए उद्घाटन मैच से हो चुकी है। वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) 20 फरवरी गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसी भारतीय टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल है, जिसे लगातार टीम में खेलने का मौका मिल रहा है, लेकिन इसके बाद भी वह अपनी जगह बचाने के लिए संघर्ष करता दिखाई दे रहा है। कुछ मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद यह स्टार खिलाड़ी अन्य मैचों में रन बनाने के लिए जूझता दिखाई देता है, जिसके हेड कोच गौतम गंभीर खुद इस खिलाड़ी की टीम से परमानेंट छुट्टी कर सकते हैं।
4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात जैसा हो गया इस खिलाड़ी का करियर!
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) इस समय टीम इंडिया में अपनी जगह बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेली टी20आई सीरीज में संजू बतौर सलामी बल्लेबाज पूरी तरह से फेल रहे थे। उनका प्रदर्शन इतना खराब था कि अब उनकी टीम इंडिया (Team India) की टी20 टीम में जगह बनती भी मुश्किल दिखाई दे रही है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच में संजू 10.20 की एवरेज से सिर्फ 51 रन बनाने में सफल हुए थे। जबकि वह पूरी सीरीज में शॉर्ट्स गेंदों पर अपना विकेट खेलते दिखाई दिए। इंग्लिश तेज गेंदबाज उन्हें लगातार शॉट गेंदें फेंकते रहे और संजू हर बार शॉट गेंदों पर आउट होते रहे थे, जिसके बाद अगली सीरीज में उन्हें मौका मिलता भी मुश्किल दिखाई दे रहा है।
चंद मैच में किया अच्छा प्रदर्शन
इस सीरीज से पहले संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका दौरे पर दो जबरदस्त शतक ठोके थे। संजू ने अफ्रीका में खेली चार टी20आई पारी में दो सेंचुरी बनाई थी, लेकिन खास बात यह है कि वह इस दौरे पर दो मैच में बिना खाता खोले भी आउट हुए थे। जबकि इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेले तीन मैच में उन्होंने एक शतक ठोका था, लेकिन खास बात यह है कि इससे पहले खेले गए दो मैच में वह 29 और 10 का स्कोर ही बनाने में सफल रहे थे।
हैरानी की बात यह है कि उनके प्रदर्शन में अभी तक निरंतरता देखने को नहीं मिली है। अगर संजू आईपीएल 2025 में भी रन बनाने में संघर्ष करते दिखाई देते हैं तो फिर उन्हें टीम इंडिया (Team India) से पूरी तरह से बाहर किया जाना तय माना जा रहा है। जबकि अगर वह एक बार टीम इंडिया से बाहर गए तो फिर उनकी वापसी पहले की तरह मुश्किल हो सकती है।
अंदर-बाहर होते रहते हैं संजू
संजू सैमसन ने भारत के लिए टी20 में डेब्यू मैच साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था, इसके बाद वह अपने खराब प्रदर्शन के चलते अंदर-बाहर होते रहे हैं। हालांकि, गंभीर के हेड कोच बनने के बाद संजू को लगातार मौके मिलते रहे हैं, लेकिन वह इन मौकों का फायदा उठाना में विफल रहे हैं। अगर संजू आईपीएल 2025 में भी फ्लॉप रहते हैं तो फिर खुद हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली अगली टी20आई सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं और उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका दे सकते हैं।
जो इस फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं या फिर संजू की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने भारत के लिए एक दशक के टी20 करियर में सिर्फ 42 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.32 की औसत से 861 रन ठोके हैं। इस दौरान संजू के बल्ले से तीन शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। खास बात यह है कि संजू के यह शतक 2024 में आए थे।
Tagged:
team india Champions trophy 2025 Sanju Samson