'हम खुश हैं वो चोटिल है...', भारत के खिलाफ उतरने से पहले खौफ में मेहदी हसन, जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर दे डाला ऐसा बयान

Published - 20 Feb 2025, 05:35 AM | Updated - 20 Feb 2025, 06:14 AM

ahead playing against India Mehidy Hasan in fear gave such statement on the injury of Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम आज यानी 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ मैच से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज करने वाली है। टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपनी इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा नहीं बन सके हैं। लेकिन विरोधी टीम में उनका खौफ फिर भी देखने को मिल रहा है। बांग्लादेश के ऑल-राउंडर खिलाड़ी मेहदी हसन (Mahedi Hasan) का एक वीडियो वायरल है, जिसमें संजना गणेशन यानी गेंदबाज की पत्नी के साथ ही बातचीत के दौरान जसप्रीत बुमराह को लेकर कुछ ऐसा कह देते हैं जिस पर भारतीय फैंस भी नहीं यकीन कर पाएंगे।

बुमराह की गैर-मौजूदगी से खुश हुए मेहदी हसन

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन उनकी वाइफ संजना गणेशन आईसीसी की प्रेजेंटर हैं, जोकि मौजूदा समय में दुबई में हैं। संजना गणशन प्रेजेंटर होने के नाते मैच से पहले इंटरव्यू कर रही थी। लेकिन इस दौरान बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी मेहदी हसन उनसे बुमराह को लेकर बात करते हैं। मेहदी हसन कहते हैं कि,

'बुमराह सबसे अलग गेंदबाज हैं और सबसे खतरनाक हैं'। बुमराह की तारीफ सुनकर संजना कहती हैं कि 'हां वो काफी अलग हैं लेकिन वो यहां नहीं आ रहे हैं'।

जिस पर मेहदी हसन कहते हैं कि 'मैं जानता हूं। हम बहुत खुश हूं कि वो (Jasprit Bumrah) यहां नहीं है। बहुत खुश....'। जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हसने लगते हैं। हालांकि, फिर मेहदी हसन बुमराह का हाल-चाल पूछते हुए कहते हैं कि 'बुमराह कैसे हैं अभी, क्या वो ठीक हैं।’ जिसपर संजना उन्हें बताती हैं कि 'वो ठीक हैं। उन्होंने एनसीए में ट्रेनिंग शुरू कर दी है'।

हालांकि भले ही मेंहदी हसन ने सीधे तौर पर ये नहीं कहा कि वो चोटिल हैं हमारे लिए अच्छा है। लेकिन, इशारों-इशारों में उनकी इंजरी पर राहत की सांस लेते हुए ये जरूर जता दिया कि वो बुमराब के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ना आने से बहुत खुश हैं और उनकी टीम का प्रेशर भी कम हुआ है।

बांग्लादेश के कप्तान ने बुमराह को लेकर क्या कहा

इस बातचीत के बाद मेहदी हसन कहते हैं कि 'यहां सभी बल्लेबाज उनकी (Jasprit Bumrah) बहुत इज्जत करते हैं। हर बल्लेबाज उनकी इज्जत करता है। उन्होंने कानपुर टेस्ट में मुझे दो बार आउट किया। वो गेंदों को दोनों तरफ से स्विंग करता है'। मेहदी हसन से पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शान्तो ने प्रेस कॉन्फ्रेस में बुमराह के बारे में बात करते हुए कहा था कि भारत अपने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना खेलेगा, जो पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण बाहर हो गए। हालांकि शंटो ने ये भी कहा कि वो बुमराह या किसी अन्य व्यक्तिगत खिलाड़ी के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

आपको बता दें, बुमराह ने खुद जानकारी दी थी कि वो रिहैब शुरू कर चुके हैं। बुमराह ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी एक तस्‍वीर शेयर की थी, जिसमें वो नेशनल क्रिकेट एकेडमी में थे। बांग्लादेश बनाम भारत मैच की बात करें, तो दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ एक बार आमने-सामने आईं है। जिसमें बांग्लादेश को भारत ने हरा दिया था।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया की सबसे बड़ी दुश्मन टीम को वीरेंद्र सहवाग ने माना चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता, आप भी पीट लेंगे माथा

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश की भिड़ंत में बन सकते हैं ये 5 बड़े रिकॉर्ड, इतिहास रचने के करीब रोहित-विराट

Tagged:

Sanjana Ganesan Champions trophy 2025 IND vs BAN jasprit bumrah
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.