टीम इंडिया की सबसे बड़ी दुश्मन टीम को वीरेंद्र सहवाग ने माना चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता, आप भी पीट लेंगे माथा

Published - 19 Feb 2025, 10:47 AM | Updated - 19 Feb 2025, 11:04 AM

Virender Sehwag considered Team India biggest enemy australia as winner of Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना भी तय है। वहीं, तमाम दिग्गजों का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और भारत आमने-सामने होगीं। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने विनर टीम के तौर पर भारतीय टीम का नाम नहीं, बल्कि टीम इंडिया की कट्टर दुश्मन टीम का नाम लेकर सभी को चौंका दिया है। वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीत सकती है।

सहवाग ने इस टीम को बताया विनर!

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का मानना है कि भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचेगीं। लेकिन फाइनल की रेस ऑस्ट्रेलिया जीतकर ट्रॉफी अपने नाम करेगी। क्रिकबज प्रिडिक्शन में वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि 'मुझे लगता है ऑस्ट्रेलिया जीतेगी।' भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग का भी मत है कि फाइनल की जंग ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के बीच होगी। बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया दो-दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।

सहवाग ने चुने ऑल टाइम 5 ODI बल्लेबाज

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने हाल ही में अपने ऑल टाइम ओडीआई टॉप-5 बल्लेबाजों को भी चुना है। जिसमें सहवाग ने नंबर-5 पर वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ ओपनर क्रिस गेल को चुना है। नंबर-4 पर मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स को जगह दी है। साथ ही नंबर तीन पर सहवाग ने पाकिस्तान के इंजमाम उल हक को जगह दी है। वीरेंद्र सहवाग ने इंजमाम उल हक को वनडे क्रिकेट का एशिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज बताया।

वहीं, नंबर-2 पर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को जगह दी है। सचिन के बारे में बात करते हुए सहवाग ने कहा कि उनके साथ ग्राउंड पर चलते हुए ऐसा लगता था कि आप जंगल में शेर के साथ जा रहे हो। नंबर-1 पर वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली को जगह दी है। विराट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विराट कोहली जैसा कंसिस्टेंट प्लेयर शायद ही कोई आए, जिसको एक टैग दिया गया है चेज मास्टर। ये टैग शायद किसी और खिलाड़ी को आज तक नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, अर्जुन-अर्शदीप का डेब्यू

ये भी पढ़ें- ICC ने किया ताजा वनडे रैंकिंग का ऐलान, शुभमन गिल बने नंबर-1, टॉप-10 में 4 भारतीय खिलाड़ी

Tagged:

team india virendra sehwag Champions trophy 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.