श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, अर्जुन-अर्शदीप का डेब्यू

Published - 19 Feb 2025, 10:31 AM

Team India, india vs Sri Lanka , ind vs sl

Team India: भारत का नया WTC चक्र इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से शुरू होगा। इस दौरान भारत ने इंग्लैंड की धरती पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है। WTC के नए चक्र में भारत को श्रीलंका का दौरा भी करना है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि यह सीरीज कब खेली जाएगी और BCCI किस तरह की टीम श्रीलंका भेज सकता है

श्रीलंका के खिलाफ Team India का स्क्वॉड

ravindra jadeja jasprit bumrah

आपको बता दें कि FTP के मुताबिक भारत को 2026 में अगस्त के महीने में श्रीलंका का दौरा करना है। इस दौरान दोनों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। अगर भारतीय टीम (Team India) की बात करें तो इसमें बदलाव हो सकता है। जसप्रीत बुमराह को कप्तान के तौर पर देखा जा सकता है। हाल ही में बुमराह को टीम इंडिया की कप्तानी मिलने की खबरें भी सामने आई थीं। यही वजह है कि भविष्य में उन्हें यह जिम्मेदारी मिल सकती है। वह फिलहाल उपकप्तान की भूमिका में हैं, जिससे साफ है कि बीसीसीआई उन्हें अगले टेस्ट कप्तान के तौर पर देख रहा है।

युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने की भी संभावना है। उम्र के कारण उनके संन्यास के कयास लगाए जा रहे हैं। रोहित के अलावा विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। ये खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से मैच में कोई खास प्रभाव नहीं डाल पाए थे। इनकी जगह युवा खिलाड़ी (Team India) जगह बना सकते हैं। इनमें देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

गेंदबाजी में ये खिलाड़ी देंगे साथ

दूसरी तरफ गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को मौका मिलना तय है। उनके साथ अर्शदीप सिंह और अर्जुन तेंदुलकर को शामिल किया जा सकता है। स्पिनर के तौर पर तनुश कोटिया, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को चुना जाएगा। आपको बता दें कि अगर रवींद्र जडेजा और आर अश्विन टीम इंडिया (Team India)में नहीं होते हैं तो अक्षर और वाशिंगटन सुंदर स्पिनरों की कमान संभालेंगे।

श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए Team India की संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), तनुश कोटिया, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और आकाशदीप।

ये भी पढ़िए: 4,4,4,4,4,4,4... मोहम्मद रिजवान की भौकाली पारी, गेंदबाजों के लिए बने आफत, अकेले ठोके 224 रन



Tagged:

team india India vs Sri Lanka IND vs SL
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.