4,4,4,4,4,4,4... मोहम्मद रिजवान की भौकाली पारी, गेंदबाजों के लिए बने आफत, अकेले ठोके 224 रन

Published - 19 Feb 2025, 08:38 AM

Mohammad Rizwan, Quaid-e-Azam Trophy , pakistan cricket team

Mohammad Rizwan: पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान अपनी दमदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई बार पाकिस्तान के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। उनके प्रदर्शन को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। खास तौर पर उनके दोहरे शतक से इसका पता लगाया जा सकता है, जिसमें उन्होंने गेंदबाजों के लिए मुसीबत बनते हुए बल्ले से 224 रन बनाए। ऐसे में आइए आपको उनके प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Mohammad Rizwan ने बनाए 224 रन

Mohammed Rizwan

दरअसल, पाकिस्तान का एक घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट कायदे आजम ट्रॉफी गोल्ड लीग खेला जाता है। इस टूर्नामेंट में 11 साल पहले पाकिस्तान के हालिया व्हाइट बॉल कप्तान (Mohammad Rizwan) की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली थी। उन्होंने नेशनल बैंक के खिलाफ सुई नॉर्दर्न गैस की ओर से खेलते हुए मैदान में अपनी छाप छोड़ी थी। उन्होंने मैदान पर 508 मिनट तक बल्लेबाजी की थी। इस दौरान विकेटकीपर ने बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। उन्होंने नेशनल बैंक के खिलाफ 399 गेंदों में 224 रन बनाए। उन्होंने अपने बल्ले से 28 चौके लगाए।

रिजवान को बेहतरीन प्रदर्शन का पुरस्कार मिला

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)के अलावा खुर्रम शहजाद ने भी 120 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपने बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के लगाए। लेकिन मैच का मुख्य आकर्षण रिजवान की पारी ही रही। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इन दोनों की बदौलत सुई नॉर्दर्न गैस ने 543 रन बनाए। हालांकि, मैच का नतीजा नहीं निकल सका। क्योंकि यह मैच ड्रॉ रहा।

ऐसा रहा है अब तक का प्रदर्शन

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने 124 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14 शतकों के साथ 7038 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 224 रन है। टेस्ट क्रिकेट में उनके प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने 40 की औसत से 2273 रन बनाए हैं. साथ ही उनके बल्ले से तीन शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 171 रन रहा है

ये भी पढ़िए:IPL 2025 से पहले फ्रेंचाईजी को तगड़ा झटका, 7 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ने दिया धोखा

Tagged:

Mohammad Rizwan Pakistan Cricket Team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.