IPL 2025 से पहले फ्रेंचाईजी को तगड़ा झटका, 7 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ने दिया धोखा
Published - 19 Feb 2025, 06:28 AM

Table of Contents
IPL 2025 : आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। आने वाले सीजन को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। लेकिन सीजन की शुरुआत से पहले 7 हजार रन बनाने वाले एक खिलाड़ी ने धोखा दे दिया है। क्योंकि उसने अचानक लीग से हटने का फैसला कर लिया है। खिलाड़ी द्वारा लिए गए इस अचानक फैसले से टीम को भारी नुकसान हुआ है। अब आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी
IPL 2025 से पहले फ्रेंचाइजी को बड़ा झटका
मालूम हो कि आईपीएल (IPL 2025) से पहले महिला प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन खेला जा रहा है। इस दौरान यूपी वारियर्स की शुरुआत खराब रही। अब टीम को एक और झटका लगा है। क्योंकि सीनियर ऑलराउंडर चमारी अथापथु को सीजन के बीच में ही टीम से बाहर कर दिया गया है। गुजरात जायंट्स के खिलाफ WPL 2025 के शुरुआती मैच में वॉरियर्स की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाने वाली अथापथु को अगले महीने की शुरुआत में न्यूजीलैंड के व्हाइट-बॉल दौरे के लिए श्रीलंका की टीम में शामिल किया गया है।
चमारी अथापथु अब WPL मैच नहीं खेलेंगी
चूंकि अथापथु दोनों प्रारूपों में टीम की अगुआई करने के लिए तैयार हैं, इसलिए स्टार ओपनिंग बल्लेबाज ने आईपीएल (IPL 2025) से पहले WPL के अपने पांचवें मैच के बाद वॉरियर्स के कैंप को छोड़ने का फैसला किया है। अथापथु 26 फरवरी को मुंबई इंडियंस के साथ होने वाले मैच तक वॉरियर्स के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगी, इसलिए वह श्रीलंका टीम के साथ न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले चार और मैच खेलेंगी। यूपी वॉरियर्स इस सीजन में तीन घरेलू मैच खेलने के लिए तैयार हैं, क्योंकि WPL पहली बार लखनऊ में होने वाला है, लेकिन अथापथु उपलब्ध नहीं होंगी।
यूपी वॉरियर्स पहले से ही अपने कई शानदार खिलाड़ियों के बिना लीग में खेल रही
जानकारी के लिए बता दें कि यूपी वॉरियर्स पहले से ही अपने कई शानदार खिलाड़ियों के बिना लीग में खेल रही है। खास बात यह है कि यूपी अपनी नियमित कप्तान एलिसा हीली के बिना खेल रही है। अब तक उन्होंने चार विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग और सोफी एक्लेस्टोन को टीम में शामिल किया है। वहीं, मौजूदा डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रही न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर आखिर तक टीम में बनी रहेंगी। डब्ल्यूपीएल का फाइनल 15 मार्च को मुंबई में होगा, जबकि श्रीलंका महिला और व्हाइट फर्न्स के बीच 4-18 मार्च तक तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले जाएंगे।
Tagged:
UP Warriorz WPL IPL 2025