ICC ने किया ताजा वनडे रैंकिंग का ऐलान, शुभमन गिल बने नंबर-1, टॉप-10 में 4 भारतीय खिलाड़ी

Published - 19 Feb 2025, 09:56 AM

Shubman Gill.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ है। लेकिन इस मैच से पहले ही टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आई है। वनडे फॉर्मेंट में होने वाले इस टूर्नामेंट की ताजा रैंकिग आईसीसी ने जारी की है। जिसमें शुभमन गिल (Shubman Gill) पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम को पछाड़कर नंबर-1 की जगह पहुंच गए हैं। साथ ही अच्छी बात ये है कि टीम इंडिया के 4 बल्लेबाज टॉप-10 रैकिंग में हैं, जोकि इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे।

शुभमन गिल बने नंबर-1

ICC ODI ranking 2025
ICC ODI ranking 2025

आईसीसी की तरफ से जारी वनडे की नई रैंकिंग में शुभमन गिल (Shubman Gill) नंबर-1 पर पहुंच गए हैं। 796 रेटिंग के साथ शुभमन गिल ने बाबर आजम को पछाड़ दिया है। वैसे इससे पहले शुभमन गिल साल 2023 में भी कुछ समय के लिए नंबर एक पर पहुंचे थे, लेकिन फिर बाबर आजम वापस नंबर-1 बन गए थे। इस समय भी बाबर आजम दूसरे नंबर पर हैं। उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। उनकी रेटिंग 773 की है। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मुकाबलों के साथ ही प्लेयर्स की रैंकिंग में उलटफेर देखने को मिलेगा।

श्रेयस को मिला एक स्थान का फायदा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 761 रेटिंग के साथ नंबर तीन पर कब्जा बरकरार है। साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन को एक स्थान का फायदा मिला है। जिसके बाद वो 756 की रेटिंग के साथ नंबर चार पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को भी दो स्थानों का फायदा​ मिला है, वो 740 रेटिंग के साथ नंबर 5 पर हैं। विराट कोहली का 727 रेटिंग के साथ नंबर 6 की कुर्सी पर कब्जा बरकरार है। आयरलैंड के युवा खिलाड़ी हैरी टैक्टर को तीन स्थानों के नुकसान के साथ नंबर-7 पर पहुंच गए हैं, उनकी रेटिंग 713 है।

वहीं, टॉप-10 के सभी खिलाड़ियों में सबसे लंबी छलांग श्रीलंका के चरित असलंका ने मारी है। वो 8 स्थान आगे बढ़कर 694 रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारतीय मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को एक स्थान का फायदा मिला है। श्रेयस 679 की रेटिंग के साथ नंबर 9 पर पहुंच गए हैं। वहीं, वेस्टइंडीज के शे होप दो स्थान नीचे आकर 672 रेटिंग के साथ नंबर दस पर हैं।

गेंदबाजी में दो भारतीय टॉप-10 में शामिल

आईसीसी रैंकिंग में गेंदबाजों की बात करें, तो श्रीलंका के महेश तीक्षणा 680 रेटिंग के साथ वनडे के नए नंबर-एक गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के राशिद खान को पीछे छोड़ा। राशिद 669 अंक के साथ दूसरे स्थान पर लुढ़क गए हैं। नामीबिया के बर्नार्ड स्कोल्ज 662 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। भारत के कुलदीप यादव एक स्थान ऊपर होकर 652 रेटिंग अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। कुलदीप के अलावा मोहम्मद सिराज 624 रेटिंग के साथ 10वें स्थान पर हैं। वहीं, वनडे ऑलराउंडर्स की बात करे, तो टॉप-10 में भारत के इकलौते प्लेयर रवींद्र जडेजा हैं,जोकि 217 रेटिंग के साथ नंबर-10 पर हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: कल भारत-बांग्लादेश की भिड़ंत में बन सकते हैं ये 5 बड़े रिकॉर्ड, इतिहास रचने के करीब रोहित-विराट

ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह अगर हुए IPL 2025 से बाहर, तो ये 3 खिलाड़ी है रिप्लेस करने को तैयार, एक तो माना जाता है यॉर्कर किंग

Tagged:

team india ICC RANKING Shubhman Gill
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.