भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। 20 फरवरी को दुबई में दोनों टीमें इस भिड़ंत के लिए आमने-सामने होगी। जहां एक तरफ रोहित शर्मा एंड कंपनी यह मैच अपने नाम कर जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करना चाहेगी, तो वहीं बांग्लादेश टीम भारतीय खिलाड़ियों को रौंदने के लिए जमीन-आसमान कर देगी। इस बीच दोनों टीमों के खिलाड़ियों के पास कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने के अवसर होंगे। तो चलिए जानते हैं उन कीर्तिमानों के बारे में जो IND vs BAN मैच में कायम हो सकते हैं…
IND vs BAN मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/10/lxhm2X6CJXDZ2YYy34kx.png)
- IND vs BAN मैच में अगर भारतीय टीम बांग्लादेश को रौंदने में कामयाब होती है तो बो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इतिहास में 19 जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन जाएगी। इस टूर्नामेंट के 29 मैच खेलते हुए भारत ने 18 जीत दर्ज की, जबकि आठ मैच में उसको हार का मुंह देखना पड़ा। अब तक कोई भी टीम इस जीत के आंकड़ों को नहीं छू पाई है।
- बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली 136 रन बना लेते हैं तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में वह पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सौरव गांगुली को पछाड़ देंगे। उन्होंने 13 मैच की 11 पारियों में 665 रन जड़े हैं। जबकि विराट कोहली के नाम 13 मैच में 529 रन दर्ज हैं।
- IND vs BAN मैच में मोहम्मद शमी के पास भारतीय दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने का मौका है। 20 फरवरी को होने वाली इस भिड़ंत में वह चार सफलताएं हासिल कर लेते हैं तो मोहम्मद शमी वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में वह जसप्रीत बुमराह, जाहीर खान और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे। इन तीनों गेंदबाजों ने इस टीम के खिलाफ 12 सफलताएं हासिल की है।
- विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 16 मुकाबलों की 16 पारियों में 910 रन बनाए हैं। यदि IND vs BAN मैच में उनके बल्ले से 80 रन निकल जाते हैं तो वह इस टीम के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
- इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज के एक मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 133 रनों की तूफ़ानी शतकीय पारी खेली थी। अगर IND vs BAN मैच में वह इसी फ़ॉर्म के साथ उतरते हैं और 146 रन की पारी खेलने में कामयाब होते हैं तो हिटमैन चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से बाहर हुए ऋषभ पंत
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में अपना विदाई मैच खेलेगा ये भारतीय खिलाड़ी, संन्यास की उल्टी गिनती हो गई शुरू