/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/28/dMuMYlJNDaYiq3JcW3kS.png)
Shubman Gill: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को उप कप्तान बनाया है। इससे पहले भी वह वनडे में टीम के उप कप्तान बनाए जा चुके हैं, लेकिन अब उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है। जबकि इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है। भारत का यह दौरा इस लिए भी काफी खास रहने वाला है क्योंकि आखिरी बार भारत को बांग्लादेश से सीरीज गंवानी पड़ी थी।
गिल बन सकते हैं कप्तान
टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) को व्हाइट बॉल क्रिकेट में भविष्य का कप्तान देखा जा रहा है। यही कारण है कि हार्दिक पंड्या को दरकिनार करके पहले गिल को श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज के लिए उप कप्तान बनाया गया था और अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उन्हें उप कप्तान नियुक्त किया गया है। इन संकेतों के बाद यह साफ हो गया है कि बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल ही कप्तानी की पहली पसंद होंगे। जबकि उनके लिए यह सीरीज इस लिए भी बेहद खास रहने वाली है क्योंकि यही से तय होगा कि वह भविष्य में टीम इंडिया के फुल टाइम कप्तान बनेंगे या नहीं।
विराट-रोहित को मिल सकता है आराम
वनडे सीरीज से टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम मिल सकता है, क्योंकि टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरा अगस्त में करना है और वहीं इससे पहले जून लेकर अगस्त तक भारत को इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली का सभी टेस्ट खेलना लगभग तय माना जा रहा है और इतनी लंबी टेस्ट सीरीज के बाद दोनों को आराम दिया जा सकता है। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को अधिक मौका दिया जा सकता है ताकि वह भविष्य में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए अभी से तैयार हो सके।
पिछली सीरीज में मिली थी शिकस्त
इससे पहले भारत ने साल 2022 में बांग्लादेश का दौरा किया था, जहां 3 वनडे और दो टेस्ट खेले गए थे। वनडे में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। जहां पहले मुकाबला भारत ने 1 विकेट से गंवाया था तो वहीं दूसरे मैच में उन्हें 5 रन से हार मिली थी जबकि तीसरे मैच में भारत ने शानदार वापसी करते हुए बांग्लादेश को 227 से रौंद दिया था। लेकिन वह सीरीज नहीं बचा पाए थे। अब गिल (Shubman Gill) के पास उस हार का बदला लेने का सुनहरा मौका होगा और अपनी कप्तानी में भारत को सीरीज जिताने का भी।
भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल ( विकेटकीपर), अक्षर पटेल (उप कप्तान), कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मयंक यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह।
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6..... पाकिस्तान के 150 किलो के बल्लेबाज का धमाका, वनडे में 206 रन ठोककर 19 चौके और 14 छक्कों से मचाई सनसनी
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,6..... बाबर-रिजवान से खतरनाक निकला ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, मात्र 35 गेंद पर शतक जड़ हिलाई दुनिया