6,6,6,6,6,6,6..... बाबर-रिजवान से खतरनाक निकला ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, मात्र 35 गेंद पर शतक जड़ हिलाई दुनिया

Published - 28 Jan 2025, 06:58 AM

khushdil shah Batting

Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और वर्तमान व्हाइट बॉल कप्तान मोहम्मद रिजवान वर्ल्ड क्रिकेट में दो सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों की श्रेणी में शामिल हैं। बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान ने दुनिया की हर बड़ी टीमों के खिलाफ रन बनाए हैं और पाकिस्तान को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलाई है। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट में एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसकी चर्चा कम ही होती है। इस विस्फोटक बल्लेबाज ने महज 35 गेंदों पर शतक ठोक विरोधी टीम के तहस-नहस कर दिया था। एक असंभव से लग रहे लक्ष्य को इस स्टार बल्लेबाज ने आसानी से हासिल कर लिया।

35 गेंदों पर पूरा किया सैकड़ा

पाकिस्तान का घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट नेशनल टी20 कप में खेले गए एक मुकाबले में खुशदिल शाह नाम के बल्लेबाज ने मैदान पर तबाही मचा दी। यह मैच 9 अक्टूबर 2020 को सिंध और साउथर्न पंजाब के बीच खेला गया था। यह मैच रावलपिंडी में आयोजित किया गया था। जिसमें खुशदिल शाह ने मुश्किल परिस्थितियों में आकर बाबर आजम (Babar Azam) को भी पीछे छोड़ दिया। उन्होंने साउथर्न पंजाब को एक महत्वपूर्ण जीत दिलाई थी। इस मैच में खुशदिल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 35 गेंदों पर शतक ठोक दिया था, जिसमें 8 चौके और 9 सिक्स शामिल थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 277.77 का था, जिसके दम पर साउथर्न पंजाब को रोमांचक जीत मिल गई।

मुश्किल स्थिति में दिलाई जीत

इस मुकाबले में साउथर्न पंजाब ने टॉस जीतकर पहले सिंध को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। सिंध के ओपनिंग बल्लेबाज खुर्रम मंजूर ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों पर 108 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। वहीं, असद शफीक के बल्ले से 37 गेंदों पर 59 रन की धुआंधार पारी देखने को मिली थी और दोनों की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर सिंध ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 216 रन का स्कोर खड़ा किया था।

जिसके जवाब में 217 रन का पीछा करने उतरी साउथर्न पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके 4 विकेट महज 43 रन पर गिर गए थे। यहां से सिंध ने मैच पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था, लेकिन फिर यहां से खुशदिल शाह और हुसैन तलत ने मोर्चा संभाला और पंजाब को 2 गेंद शेष रहते रोमांचक अंदाज में मैच जीता दिया। जहां खुशदिल शाह ने सैकड़ा ठोका था। वहीं, हुसैन तलत ने 36 गेंदों पर 62 रन की शानदार पारी खेली थी, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इस मैच को पंजाब ने 2 विकेट से अपने नाम किया था।

पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं खुशदिल शाह

खुशदिल शाह ने पाकिस्तान के लिए 2019 में टी20आई और 2020 में वनडे डेब्यू किया था। इसके बाद से यह लेफ्टी बल्लेबाज अपने देश के लिए कुल 10 वनडे और 27 टी20आई मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 199 और 344 रन बनाए हैं। जबकि बॉलिंग में वह वनडे में 2 और टी20आई में 3 विकेट हासिल कर चुके हैं। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में बाबर आजम (Babar Azam) को शतक जड़ने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था, लेकिन उन्होंने यह खिताब खुशदिल शाह को दे दिया था, क्योंकि इस मुकाबले में खुशदिल ने आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई थी।

खुशदिल काफी लंबे समय से पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपने देश के लिए आखिरी मैच 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, जिसके बाद से उन्हें दोबारा मौका नहीं मिला है। एक समय खुशदिल शाह की तुलना पाकिस्तान के ही पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से की जा रही थी, लेकिन अचानक इस खिलाड़ी को टीम से ही बाहर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- भारत के ये 3 खिलाड़ी, जो अब ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट, कंगारू देश के लिए डेब्यू करने को हैं तैयार

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मिल रही कप्तानी का ठुकराया ऑफर, इस वजह से टीम की कमान संभालने से किया इनकार

Tagged:

babar azam Pakistan Cricket Team Mohammed Rizwan Khushdil Shah
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.