/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/28/4sJJewNxDcPOfsGkCsnp.png)
Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कप्तानी का ऑफर ठुकरा दिया है। कोहली ने टीम की कमान संभालने से साफ इंकार कर दिया है। लंबे समय तक टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके विराट कोहली ने इस वजह से कप्तानी नहीं करने का फैसला किया है। जबकि कोहली (Virat Kohli) करीब 13 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।
वह साल 2012 के बाद दिल्ली के लिए सफेद जर्सी पहने मैदान पर अपना जलवा बिखरते दिखाई देंगे। यह मुकाबला 30 जनवरी से 2 फरवरी के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में रेलवे के विरुद्ध खेला जाएगा, जिसके लिए विराट कोहली ने तैयारी करना भी शुरू कर दिया है।
विराट नहीं करेंगे कप्तानी
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, रणजी ट्रॉफी 2024-25 से घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे विराट कोहली (Virat Kohli) को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने रेलवे के खिलाफ दिल्ली की कप्तानी की पेशकश की थी, लेकिन विराट कोहली ने यह कहकर कप्तानी को ठुकरा दिया था कि वह इस टीम के इको-सिस्टम से पूरी तरह से वाकिफ नहीं हैं।
इसके बाद टीम की कप्तानी एक बार फिर आयुष बदोनी को सौंपी दी गई। बता दें कि, इससे पहले टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी दिल्ली की कप्तानी करने ने यह कहकर मना कर दिया था कि टीम की कप्तानी आयुष बदोनी संभाल रहे हैं और उन्हीं को कप्तानी आगे भी करनी चाहिए।
टीम के साथ जुड़े विराट
विराट कोहली (Virat Kohli) मंगलवार 28 जनवरी को दिल्ली की टीम के साथ जुड़ गए हैं और उन्होंने अभ्यास करना शुरू कर दिया है। इससे पहले वह टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर के साथ अपनी बल्लेबाजी में सुधार के लिए कोचिंग लेते दिखाई दिए थे, जिसके बाद अब उन्होंने दिल्ली के कैंप में अभ्यास करना शुरू कर दिया है। विराट कोहली के दिल्ली में शामिल होने से दिल्ली की टीम पहले से अधिक मजबूत दिखाई दे रही है, जबकि इससे पहले 23 जनवरी से सौराष्ट्र के विरुद्ध खेले गए एक मुकाबले में दिल्ली को करारी हार का सामना करना पड़ा था।
इस वजह से नहीं खेले थे कोहली
इससे पहले खबरें थीं कि विराट कोहली (Virat Kohli) सौराष्ट्र के खिलाफ 23 जनवरी को खेले गए मुकाबले में मैदान पर उतर सकते हैं, लेकिन उन्हें गर्दन में दर्द के कारण यह मुकाबला मिस करना पड़ा, जिसके लिए उन्होंने बीसीसीआई को पहले ही सुचित कर दिया था। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे।
क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली पूरे दौरे पर 8 बार आउट हुए थे और हैरानी की बात यह है कि वह 8 की 8 बार एक ऑफ स्टंप की बाहर की गेंदों को छेड़ते हुए विकेट के पीछे आउट हुए थे। विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी इसी कमजोरी को मजबूत करने के लिए रणजी ट्रॉफी का मैच खेलने मैदान पर उतर रहे हैं। साथ ही बीसीसीआई की नई गाइडलाइंस के चलते भी विराट को यह मैच खेलना बेहद जरूरी है।
ये भी पढ़ें- कोच गौतम गंभीर की ‘BAD BOOK’ में दर्ज हो चुका है इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का नाम, इसलिए टीम इंडिया में नहीं मिल रही जगह
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर, जसप्रीत बुमराह ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी