चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर, जसप्रीत बुमराह ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी
Published - 28 Jan 2025, 04:08 AM

Table of Contents
Jasprit Bumrah: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अगले महीने खेली जाने वाली है। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा। भारत का पहला मैच बांग्लादेश से होने वाला है। लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। क्योंकि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कुछ ऐसा किया है, जिसके लिए हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। उनके इस कारनामे के लिए उन्हें ऐसा सम्मान दिया गया है जिसके सपने हर एक खिलाड़ी देखता है। क्या है पूरी खबर, जानेंगे हमारी इस खास रिपोर्ट में...?
Jasprit Bumrah को मिला ये खास सम्मान
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/05/tzKkT9hoDiMlEHy7KwBj.png)
मालूम हो चाहे भारत हो, ऑस्ट्रेलिया हो, इंग्लैंड हो, कोई भी देश या पिच हो, जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी के दम पर विकेट आने की 100 प्रतिशत गारंटी होती है। अपनी खतरनाक गेंदबाजी से विरोधी टीम के खिलाड़ियों के पसीने छुड़ाने वाले बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आईसीसी अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया। बुमराह को 2024 के लिए आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। बुमराह यह पुरस्कार जीतने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी और भारतीय टीम के पहले तेज गेंदबाज बन गए।
One name shines the brightest amongst a glittering list of nominees 💎
— ICC (@ICC) January 27, 2025
Head here to know the winner ➡️ https://t.co/GnpFoJDs0g pic.twitter.com/lgsn7mH8uf
अवॉर्ड जीतने वाले पहले भरतीय तेज गेंदबाज बने जस्सी
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से पहले राहुल द्रविड़ (2004), गौतम गंभीर (2009), वीरेंद्र सहवाग (2010), रविचंद्रन अश्विन (2016) और विराट कोहली (2018) ने यह पुरस्कार जीता है। बता दें कि बुमराह ने 13 टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 71 विकेट लेकर 2024 में सभी गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया। साल 2024 भरतीय तेज गेंदबाज अच्छा साल रहा है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने ऐतिहासिक गेंदबाजी कर सबको चौंका दिया। बुमराह पीठ की चोट से उबरने के बाद 2023 के अंत में टेस्ट में वापसी की और 2024 में भारत के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक बन गए ।
कोई भी गेंदबाज 60 विकेट तक नहीं ले पाया
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 2024 में कुल 13 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 14.92 की औसत से 71 विकेट लिए। बुमराह पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। कोई भी अन्य गेंदबाज 60 विकेट के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका था। टेस्ट इतिहास में एक कैलेंडर वर्ष में 70 से अधिक विकेट लेने वाले 17 गेंदबाजों में से किसी ने भी बुमराह से कम औसत से विकेट नहीं लिए हैं। वहीं, बुमराह एक कैलेंडर वर्ष में 70+ टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज हैं।
ये भी पढ़िए: फरवरी में होने वाले ICC टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया फिक्स, भारत को मिले 2 नए ओपनर, बदल गया उपकप्तान
Tagged:
team india icc jasprit bumrah