फरवरी में होने वाले ICC टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया फिक्स, भारत को मिले 2 नए ओपनर, बदल गया उपकप्तान

टीम इंडिया को फरवरी में आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 खेलनी है। आईसीसी (ICC) इवेंट के लिए BCCI ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का ऐलान पहले ही कर दिया है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Axar patel, Team India, ICC , T20 World Cup 2026

ICC: टीम इंडिया को फरवरी में आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 खेलनी है। ICC इवेंट के लिए BCCI ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का ऐलान पहले ही कर दिया है। उपकप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को दी गई है। फरवरी में होने वाले इस इवेंट के लिए BCCI ने कप्तान और उपकप्तान का नाम पहले ही बता दिया है। लेकिन फरवरी में एक और इवेंट होना है। इसके लिए कप्तान नाम तय है। लेकिन उपकप्तान को लेकर कुछ भी साफ नहीं है। ऐसे में यह भूमिका किसे मिल सकती है। आइए आपको बताते हैं

ICC इवेंट के लिए यह खिलाड़ी संभालेगा टीम इंडिया की उपकप्तानी!

publive-image

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फरवरी में खेली जाएगी। इसके बाद इस साल कोई आईसीसी(ICC) टूर्नामेंट नहीं होगा। लेकिन ठीक एक साल बाद T20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन किया जाएगा। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार यादव का नाम तय हो चुका है।

उपकप्तान को लेकर अभी कुछ साफ नहीं है। लेकिन हाल ही में BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टीम का ऐलान करते हुए संकेत दिए हैं। वह उपकप्तान किसे बना सकता है?

बीसीसीआई ने अक्षर पटेल को दी उपकप्तानी

मालूम हो कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को कप्तान और अक्षर पटेल को उपकप्तानी का मौका दिया गया है, जिससे पता चलता है कि बीसीसीआई भविष्य में पटेल को नेतृत्वकारी भूमिका में देख रहा है। उम्मीद थी कि बीसीसीआई शुभमन गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दे सकता है। लेकिन टीम में उनकी जगह बनती नहीं दिख रही है, इसलिए उन्हें उपकप्तानी मिलना संभव नहीं है। यही वजह है कि बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ अक्षर पटेल को जिम्मेदारी दी है, जो दर्शाता है कि वह आईसीसी (ICC) टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत कि कप्तानी संभाल सकते है।  

अभिषेक को ओपनर के तौर पर उतारा जा सकता 

आईसीसी (ICC) टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ओपनर बदलाव हो सकता है। मालूम हो कि फिलहाल संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग कर रहे हैं। लेकिन यशस्वी जायसवाल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ओपनिंग कर सकते हैं। क्योंकि उन्होंने इस फॉर्मेट में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। इस बात की पूरी संभावना है कि जायसवाल अभिषेक शर्मा की जगह लेंगे। शुभमन गिल को बैकअप ओपनर के तौर पर चुना जाएगा।

ये भी पढ़िए : 5 की औसत से रन बनाने वाले इस खिलाड़ी को मिले 14 करोड़, IPL 2025 का सबसे बड़ा फ्रॉड साबित होगा ये खिलाड़ी

icc axar patel T20 World Cup 2026