5 की औसत से रन बनाने वाले इस खिलाड़ी को मिले 14 करोड़, IPL 2025 का सबसे बड़ा फ्रॉड साबित होगा ये खिलाड़ी

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों ने करोड़ों की कमाई की. करोड़ों में उनकी कमाई की वजह उनका बेहतरीन प्रदर्शन रहा. खास तौर पर टी20 में उनका प्रदर्शन लंबे समय तक अच्छा रहा

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Dhruv Jurel , IPL 2025, team india

Dhruv Jurel , IPL 2025, team india

IPL 2025 : आईपीएल  2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों ने करोड़ों की कमाई की. करोड़ों में उनकी कमाई की वजह उनका बेहतरीन प्रदर्शन रहा. खास तौर पर टी20 में उनका प्रदर्शन लंबे समय तक अच्छा रहा. इस मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने उन पर अपना खजाना खोल दिया. साथ ही कई टीमों ने अपने कोर ग्रुप को बरकरार रखने के लिए खिलाड़ियों को मोटी रकम में रिटेन किया. फ्रेंचाइजी द्वारा खिलाड़ी को ऊंची कीमत पर रिटेन करने की वजह उसका प्रदर्शन है. 

लेकिन एक टीम ने ऐसे फ्लॉप खिलाड़ी को रिटेन किया है, जो टी20 में बेहद खराब है. उसके खराब प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने 5 की ऐव्रिज से रन बनाए है. लेकिन 14 करोड़ में वह रिटेन किया गया  है. अब आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी

14 करोड़ का खिलाड़ी IPL 2025 में दिखाएगा सबसे फ्लॉप खेल

   Dhruv Jurel ,  Mayank Yadav, Varun Chakravarthy, IPL 2025

मालूम हो कि राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में ध्रुव जुरेल को 14 करोड़ में अपने साथ रिटेन किया था, जो कि एक बहुत ही अजीब फैसला था. क्योंकि टीम ने उन्हें जोस बटलर, युजवेन्द्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और आर अश्विन पर तरजीह दी. अजीब फैसला इसलिए क्योंकि जब राजस्थान रॉयल्स के पास पहले से ही संजू सैमसन का विकल्प मौजूद है. तो राजस्थान ने उन्हें रिटेन क्यों किया. ध्रुव टी20 प्रदर्शन में भी अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं. उनके खराब प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका औसत 5 रहा है.

ध्रुव जुरेल का औसत सिर्फ 5  

आपको बता दें कि ध्रुव जुरेल ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 की औसत से 10 रन बनाए हैं. वहीं आईपीएल में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है कि लगे कि वो भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि ध्रुव को रिटेन करने का राजस्थान रॉयल्स का आइडिया बेहद खराब है. आईपीएल 2025 (IPL 2025) में उनका अच्छा प्रदर्शन करना मुश्किल लग रहा है.

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए ऐसा रहा उनका प्रदर्शन

आईपीएल (IPL 2025) में ध्रुव जुरेल के करियर की बात करें तो उन्होंने 27 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.13 की औसत से 347 रन बनाए हैं. उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 56 रन है. 

ये भी पढ़िए : जसप्रीत बुमराह की चोट पर आई सबसे बड़ी अपडेट, जानिए 20 फरवरी को चैंपियंस टॉफी 2025 का पहला मैच खेलेंगे या नहीं?

team india Dhruv Jurel IPL 2025