/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/28/ZoJJJflPFnBMoqT9Q2yO.png)
Gautam Gambhir: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट में करारी शिकस्त झेलने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर कई सवाल उठ रहे हैं। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया का टेस्ट में प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है। पहले न्यूजीलैंड से घरेलू मैदानों पर 0-3 की ऐतिहासिक शर्मनाक हार और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शिकस्त, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया में इन दो महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल रहा है।
दरअसल, इसका कारण कोई और नहीं बल्कि खुद कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हैं जिनकी निगाहों में यह दो धाकड़ खिलाड़ी बैड बुक में शामिल हो चुके हैं। गंभीर की निगाहों में खटकने के बाद अब शायद ही इन दो खिलाड़ियों को दोबारा कभी टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलता दिखाई दे रहे हैं।
सरफराज खान
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया न सिर्फ टीम इंडिया को सीरीज गंवानी पड़ी, बल्कि इसी बीच टीम में फूट की खबरें लगातार वायरल होती रहीं। ड्रेसिंग रूम की खबरें लीक होने पर कई सवाल उठे कि आखिर यह कर कौन रहा है? लेकिन गंभीर इन अफवाहों को पूरी तरह से खारिज कर दिया था। लेकिन 11 जनवरी को मुंबई में आयोजित समीक्षा बैठक में खुद गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस बात का खुलासा किया था कि वह सरफराज खान थे जो ड्रेसिंग रूम की खबरें लीक कर रहे थे।
सरफराज खान का नाम सामने आने के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया था क्योंकि अभी तक इस युवा खिलाड़ी ने महज 6 टेस्ट खेले हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया में इन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन अब सरफराज पर आरोप लगने के बाद शायद ही उन्हें दोबारा टीम इंडिया में खेलने का मौका मिले। शायद अब गंभीर भी नहीं चाहेंगे कि उनके कार्यकाल के दौरान सरफराज खान दोबारा टीम इंडिया में वापसी करेंगे। अगर ऐसा होता है तो फिर उनका करियर पर यही पूर्ण विराम लग सकता है।
शार्दुल भी गंभीर की रडार पर
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन गंभीर का कार्यकाल में इन्हें भी वापसी का मौका नहीं मिल पा रहा है। जब से गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच की कमान संभाली है, तब से ही शार्दुल ठाकुर को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया गया था। शार्दुल ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला 26-28 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका में राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में खेला था, लेकिन अगस्त 2024 में गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनते ही शार्दुल को पहले बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा।
इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनका चयन नहीं किया गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए गेंद और बल्ले से धमाल मचा चुके शार्दुल को वहां भी नजरअंदाज कर दिया गया। शार्दुल का गंभीर के कार्यकाल में न सिर्फ टेस्ट से बाहर होना पड़ा बल्कि वनडे और टी20आई में भी इन्हें मौके नहीं मिल रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि जहां टीम इंडिया में टेस्ट में एक बेहतर फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की तलाश कर रही है वहीं दूसरी तरफ कई मौकों पर खुद को साबित कर चुके शार्दुल ठाकुर को बार-बार नजरअंदाज होना पड़ा रहा है।
विदेशों में असरदार शार्दुल
शार्दुल ने भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में एक मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 7 विकेट हासिल किए थे। जबकि इन दौरान उन्होंने बल्ल से भी 69 रन बनाए थे, जिसमें एक महत्वपूर्ण अर्धशतक शामिल था। वहीं, इंग्लैंड दौरे पर भी शार्दुल असरदार साबित हुए थे। जहां इंग्लैंड में भारत के सभी बल्लेबाज संघर्ष करते हैं। वहीं, शार्दुल ने 4 मैचों में 3 अर्धशतक की मदद से 173 रन बनाए हैं, जबकि बॉलिंग में 10 विकेट झटके हैं। लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है।
हाल ही में खेले गए रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में मुंबई के लिए खेलते हुए शार्दुल ने पहली पारी में 51 और दूसरी पारी में 119 रन की शतकीय पारी खेली थी। उनकी यह पारी उस समय आई जब रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाण, श्रेयस अय्यर जैसे धुरंधर बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे। लेकिन इसके बावजूद उन्हे इंग्लैंड दौरे पर वनडे सीरीज में मौका नहीं दिया गया है। गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में अब शार्दुल की वापसी मुश्किल ही दिखाई दे रही है।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर, जसप्रीत बुमराह ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी
ये भी पढ़ें- IND vs ENG Dream11 Prediction: आज तीसरे T20 मुकाबले में यह 3 डिफरेंशियल पिक हो सकते हैं मैच विनर साबित