भारत के ये 3 खिलाड़ी, जो अब ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट, कंगारू देश के लिए डेब्यू करने को हैं तैयार

Published - 28 Jan 2025, 06:16 AM

These 3 players of Team India who will now play international cricket for Australia only are ready t...

Team India: भारत के लिए कभी अंतरराष्ट्रीय पर स्तर पर क्रिकेट खेलने का सपना देखने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी अब ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मन बना रहे हैं। इनमें से दो खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो कंगारू देश के लिए जल्द ही डेब्यू कर सकते हैं जबकि एक खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की पीली जर्सी में दो वनडे और सात टी20आई मुकाबले खेल चुका है।

खास बात यह है कि इस धाकड़ खिलाड़ी ने अपना आखिरी वनडे और टी20आई मुकाबला टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ उसी की सरजमीं पर खेला था और शानदार प्रदर्शन किया था। जबकि दो अन्य खिलाड़ी भी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली जल्द ही इन्हें भी मौका दे सकते हैं।

तनवीर सांघा

भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर तनवीर सांघा (Tanveer Sangha) कंगारू टीम के लिए 2 वनडे और 7 टी20आई मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 2 और 10 विकेट झटके हैं। तनवीर का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था, लेकिन उनके पिता पंजाब के जालंधर के पास मौजूद एक गांव रहीमपुर से ताल्लुक रखते हैं। तनवरी के पिता जोगा सांघा सिडनी में टैक्सी ड्राइवर हैं और उनकी मां उपनीत सिडनी में अकाउंटेंट के तौर पर काम करती हैं। लेकिन वह काफी समय पर टीम इंडिया (Team India) से ऑस्ट्रेलिया चले गए थे और वहीं पर तनवरी का जन्म हुआ था। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं।

जेसन सांघा जल्द कर सकते हैं डेब्यू

भारतीय मूल के जेसन सांघा (Jason Sangha) ने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में कमाल का प्रदर्शन किया था। 27 जनवरी, सोमवार को सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेंस के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया था, जिसमें जेसन सांघा सिडनी थंडर का प्रतिनिधित्व करते हुए 42 गेंदों पर 67 रन की धुआंधार पारी खेली थी। जेसन संघा का पूरा नाम जेसन जसकीरत सिंह संघा हैं और उनका जन्म 8 सितंबर 1999 को ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में हुआ था।

अब इस इस युवा सलामी बल्लेबाज ने 40 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 1997 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं, जबकि 17 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 173 रन है। जेसन संघा ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था और वह लगातार घरेलू क्रिकेट में भी रन बना रहे हैं, जिसके बाद वह जल्द ही कंगारू देश के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं।

पंजाब के निखिल करेंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू!

भारतीय मूल के निखिल चौधरी (Nikhil Chaudhary) का जन्म 4 मई 1996 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था। इसके बाद उन्होंने पंजाब के लिए 2 लिस्ट ए और 1 टी20 मुकाबले में प्रतिनिधित्व किया, लेकिन अधिक चांस नहीं मिलने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का सपना देखा, जिसे वह साकार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

निखिल पंजाब के लिए अंडर-16, 19 और 22 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। निखिल इस समय बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेल रहे हैं, जिन्होंने 27 जनवरी 2025 को खिताब जीता है। निखिल कभी टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का सपना देख रहे थे, लेकिन अधिक मौके नहीं मिलने के बाद उन्होंने दूसरे देश का रूख करना सही समझा।

ये भी पढ़ें- कोच गौतम गंभीर की ‘BAD BOOK’ में दर्ज हो चुका है इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का नाम, इसलिए टीम इंडिया में नहीं मिल रही जगह

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर, जसप्रीत बुमराह ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

Tagged:

team india australia cricket team Tanveer Sangha Nikhil Chaudhary
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.