/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/28/rgVyAG8AZmRxZqSLPnEv.png)
Sharjeel Khan: पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। इस टूर्नामेंट के मुकाबला पाकिस्तान स्थित लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। जबकि वह पाकिस्तानी टीम के 150 किलो के ओपनिंग बल्लेबाज ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करने हुए वनडे में दोहरा शतक ठोक दिया है। इस धाकड़ बल्लेबाज ने अपनी धुआंधार पारी में कुल 19 चौके और 14 छक्के मारे थे, जिसके दम पर उनकी टीम को एक असान जीत हासिल हुई। उनकी यह पारी इस लिए भी काफी खास है क्योंकि उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज शतक नहीं बना पाया था।
वनडे में ठोका दोहरा शतक
जिस धाकड़ बल्लेबाज ने वनडे में यह दोहरा शतक जमाया था वह कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शरजील खान हैं। इस खिलाड़ी ने घरेलू टूर्नामेंट पाकिस्तान कप में खेली थी। शरजील खान (Sharjeel Khan) का यह दोहरा शतक 16 मार्च 2022 को आया था। वह इस मुकाबले में सिंध टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, जबकि खैबर पख्तूनख्वा के खिलाफ उन्होंने यह धमाकेदार पारी खेली थी। इस मुकाबले में शरजील सिंध की पारी की शुरुआत करने आए थे।
लेकिन उनके अलावा सिंध का कोई अन्य बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं पा रहा था, लेकिन एक छोर से शरजील लगातार खैबर पख्तूनख्वा के गेंदबाजों की लगातार धुनाई कर रहे थे और देखते ही देखते हुए उन्होंने महज 136 गेंदों पर 206 रन की आतिशी पारी खेल डाली, जिसमें उन्होंने 19 चौके और 14 छक्के मारे थे। शरजील (Sharjeel Khan) की इस पारी के दम पर सिंध ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 374 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था।
सिंध ने दर्ज की रोमांचक जीत
375 रनों का पीछा करने उतरी खैबर पख्तूनख्वा की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उनका पहला विकेट मात्र 9 रन पर गिर गया था, लेकिन फखर जमान और कामरान गुलाम ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े, लेकिन 96 के स्कोर पर उनका दूसरा विकेट गिर जाता है। इसके बाद खैबर पख्तूनख्वा की टीम निरंतर काल पर अपने विकेट गंवाती जाती है और अंत में पूरी टीम 47 ओवर में 345 रन पर ढेर हो जाती है।
खैबर पख्तूनख्वा की ओर से कामरान गुलाम (55), मोहम्मद सरवर (89) और आदिल अमीन (75) ने अर्धशतकीय पारियां जरूर खेलीं, लेकिन उनकी यह पारी उनकी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करवा सकी और टीम को 29 रन से मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा।
शरजील के आंकड़े
शरजील खान (Sharjeel Khan) ने साल 2013 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था, लेकिन उनका यह करियर उतना लंबा नहीं रहा, जितनी उन्होंने खुद से अपेक्षा की थी। इस सलामी बल्लेबाज ने पाकिस्तान के लिए 1 टेस्ट, 25 वनडे और 21 अतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 44, 812 और 406 रन बनाए हैं। शरजील (Sharjeel Khan) ने वनडे में एक शतक और 6 अर्धशतक ठोके हैं, जबकि टी20आई में इस सलामी बल्लेबाज ने 2 अर्धशतक बनाए हैं।
शरजील ने भारत के खिलाफ 2014 में एक वनडे मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 25 रन बनाए थे। जबकि 2 टी20आई में वह भारत के खिलाफ सिर्फ 24 रन ही बना सके थे। 2021 में पाकिस्तान के लिए उन्होंने अंतिम इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था। इसके बाद वह दोबारा टीम में वापसी नहीं कर पाए थे।
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,6..... बाबर-रिजवान से खतरनाक निकला ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, मात्र 35 गेंद पर शतक जड़ हिलाई दुनिया
ये भी पढ़ें- 9 मार्च को हो सकता मोहम्मद शमी के करियर का अंतिम मैच, इसी दिन रोहित-कोहली कंधे में उठाकर दे सकते विदाई