ब्रेकिंग: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से बाहर हुए ऋषभ पंत
भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को महामुकाबला खेला जाएगा. लेकिन, उससे पहले टीम इंडिया के खेमे से निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस वजह से हो सकते हैं बाहर...
ब्रेकिंग: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से बाहर हुए Rishabh Pant Photograph: (Google Images)
Rishabh Pant: आईसीसी टूर्नामेट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. विश्व भर के क्रिकेट प्रेमियों का यह इतंजार बस कुछ ही घंटो में खत्म होने जा रहा है. पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें कराची के मैदान पर आमने सामने होगी. इस मैच के बाद अगले दिन टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से होगा.
लेकिन, इस टूर्नामेंट का सबसे हाइ-वोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाएगा. मगर, इस महामुकाबले से पहले भारत के खेमे से निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चिर-प्रतिद्वंदी यानी पाकिस्तान के खिलाफ इस वजह से मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत के लिए बुरी खबर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत के लिए बुरी खबर Photograph: ( Google Image )
रोहित शर्मा एंड कंपनी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के लिए दुबई में जी-तोड़ मेहनत कर रही है. रोहित शर्मा से लेकर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नेट सेशन पर घंटों पसीना बहा रहे हैं. सीनियर खिलाड़ी जानते हैं कि उनके कंधों पर भारत को चैपियंस ट्रॉफी जीताने की बड़ी जिम्मेदारी है, भारत ने इस प्रारूप में साल 2013 से कोई टाइटल नहीं जीता है.
ऐसे में टीम इंडिया की पूरी कोशिश होगी इस सूखे को खत्म किया जाएगा. लेकिन, भारत के खेमे से बुरी खबर आमने आई है. स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल हो गए हैं. उन्हें एक्स-फैक्टर के रूप में देखा जा रहा था. अगर, वह बाहर होते हैं यह टीम इंडिया के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा.
चोटिल Rishabh Pant ने प्रैक्टिस सेशन में नहीं लिया हिस्सा
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैंक इंजरी के वजह से पहले से ही टीम का हिस्सा नहीं है. उनका जख्म पहले से भरा ही नहीं था कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने चोट ने रोहित शर्मा एंड कंपनी की टेंशन बढ़ा दी. पंत प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके घुटने पर चोट लगी थी. वहीं अब ऋष पंत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि उन्होंने नेट सत्र में हिस्सा नहीं लिया. वह घुटने में चोट लगने के बाद प्रैक्टिस सेशन मिस कर रहे हैं. जबकि भारत को 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में भिड़ना है.
हो सकते हैं टूर्नामेंट के सभी मैचों से बाहर?
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बांग्लादेश के खिलाफ आराम दिया जाता है तो ठीक है. टीम मैनेजंमेंट भी उनके साथ ज्यादा जल्द बाजी नहीं करना चाहेगा. लेकिन, 23 फरवरी को टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होना है. इस मुकाबले में पर सब कुछ दांव पर लगा है. अगर ऋषभ पंत घुटने की चोट से रिकवरी नहीं कर पाते हैं तो भारत को बड़ा खामिया भुगतना पड़ सकता है. क्योंकि, पंत टीम का अहम हिस्सा है. वह मुश्किल परिस्थिति में टीम को बाहर निकालने का दमखम रखते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पंत ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. लेकिन, उनकी इंडरी के बाद पाक के खिलाफ खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है.