चैंपियंस ट्रॉफी में अपना विदाई मैच खेलेगा ये भारतीय खिलाड़ी, संन्यास की उल्टी गिनती हो गई शुरू

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का बिगुल बज चुका है। पहला मैच लाहौर में न्यूजीलैंड और मेजबान पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत कल यानी 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलकर करेगा

author-image
Nishant Kumar
एडिट
New Update
 Rohit Sharma,  Champions Trophy 2025, team india

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का बिगुल बज चुका है। पहला मैच लाहौर में न्यूजीलैंड और मेजबान पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत कल यानी 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलकर करेगा। टीम इंडिया का यह आईसीसी इवेंट बेहद खास है। सबसे पहले तो 8 महीने में दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीतना। दूसरी बात यह कि यह किसी खिलाड़ी का आखिरी आईसीसी इवेंट है। वह आखिरी बार भारतीय जर्सी में टूर्नामेंट खेलते नजर आने वाला है। अब आइए जानते हैं कि यह खिलाड़ी कौन है।

Champions Trophy 2025  के बाद टीम इंडिया का यह खिलाड़ी संन्यास ले लेगा

 Rohit Sharma,  team india, champions trophy 2025

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) वनडे फॉर्मेट का आखिरी इवेंट है। इसके बाद इस फॉर्मेट का बड़ा इवेंट 2027 में वनडे वर्ल्ड कप के रूप में होगा। अब बीसीसीआई टूर्नामेंट के लिए नई टीम तैयार करेगा। क्योंकि भारतीय टीम में कई सीनियर खिलाड़ी हैं, जो अपने अंतिम चरण में हैं। इनमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

पूरी संभावना है कि ये तीनों ही खिलाड़ी 2027 में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप शायद ही खेलें। खास तौर पर रोहित शर्मा को लेकर यह संभावना ज्यादा है। क्योंकि उम्र के लिहाज से वे अभी 37 साल के हैं और 2 साल बाद वे 39 साल के हो जाएंगे। ऐसे में तब तक उनकी फिटनेस पर असर पड़ सकता है।

रोहित शर्मा संन्यास लेंगे

उम्र बढ़ने के कारण आंखों की रोशनी भी प्रभावित होती है, जिससे गेंद की गति और स्विंग का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है। यही वजह है कि 2027 वर्ल्ड कप में कोई और खेले या नहीं। लेकिन फिटनेस और उम्र के लिहाज से रोहित शर्मा का खेलना मुश्किल है, इसलिए पूरी संभावना है कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)के बाद संन्यास की घोषणा कर दें। फिर चाहे 8 टीमों के इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन अच्छा हो या खराब, पूरी संभावना है कि वे टी20 के बाद अपने वनडे करियर को अलविदा कह दें। 

अब तक ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर

रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में 268 मैच खेलकर 49 की औसत से 10988 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 32 शतक और 57 अर्धशतक लगाए हैं।

ये भी पढ़िए: IPL 2025 से पहले फ्रेंचाईजी को तगड़ा झटका, 7 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ने दिया धोखा

team india Rohit Sharma Champions trophy 2025