जसप्रीत बुमराह अगर हुए IPL 2025 से बाहर, तो ये 3 खिलाड़ी है रिप्लेस करने को तैयार, एक तो माना जाता है यॉर्कर किंग
Published - 19 Feb 2025, 08:37 AM

Table of Contents
आईपीएल 2025 ( IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। मुंबई इंडियंस ने बीते सीजन प्वाइंट्स टेबल पर आखिरी पायदान पर अपना सफर खत्म किया था। इस साल मुंबई दमदार वापसी की पूरी तैयारी में है। लेकिन टीम के सबसे अहम गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंजरी से जूझ रहे हैं। बुमराह अपनी चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा भी नहीं बन सके हैं। ये भी कहा जा रहा है कि वो आईपीएल 2025 से भी बाहर हो सकते हैं। ऐसे में ये तीन अनसोल्ड गेंदबाज मुंबई इंडियंस की स्क्वाड में बुमराह की जगह शामिल हो सकते हैं। तीनों का बेस प्राइज 75 लाख है।
चेतन सकारिया
26 साल के चेतन सकारिया बाएं हाथ के मीडियम पेस बॉलर हैं, जोकि बुमराह (Jasprit Bumrah) का अच्छा विकल्प हो सकते हैं। चेतन, आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। जहां उन्हें फ्रैंचाइजी ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। फिर आईपीएल 2022 में वो 4.20 करोड़ के साथ दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे। वहीं, आईपीएल 2024 में उन्हें केकेआर ने 50 लाख में खरीदा।
लेकिन इस सीजन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इससे पहले आईपीएल 2023 में चेतन ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए सिर्फ दो मैच खेलकर 3 विकेट हासिल किए थे। अब तक चेतन सकारिया 19 आईपीएल मैच में 20 विकेट ले चुके हैं। वहीं, गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल में भी डेब्यू किया है। अब तक वो 1 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। जहां चेतन ने वनडे में 2 विकेट और टी20 की 1 पारी में 1 विकेट लिया।
शिवम मावी
अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए फेमस शिवम मावी भी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह मुंबई इंडियंस में शामिल हो सकते हैं। शिवम मावी ने अभी तक अपने आईपीएल में कुल 32 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, अपनी 140 किलोमीटर की स्पीड से बॉलिंग करने का कला के चलते वो भारतीय टीम के लिए टी-20 में डेब्यू भी कर चुके हैं।
शिवम मावी ने टीम इंडिया के लिए 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें 7 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शिवम के नाम 68 विकेट और लिस्ट-ए क्रिकेट में 72 विकेट दर्ज हैं। शिवम को केकेआर ने 2018 में 3 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। फिर साल 2022 में केकेआर ने शिवम को 7.25 करोड़ में वापस अपने साथ जोड़ा, इस सीजन उन्होंने 6 मैचों में 5 विकेट लिए। आईपीएल 2023 में शिवम, गुजरात टाइटंस और आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपरजायट्स का हिस्सा रहे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल सका।
नवदीप सैनी
नवदीप सैनी को लगातार सही लेंथ और लाइन के साथ 145 से 150 के बीच गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की तरह ही नवदीप को भी यॉर्कर किंग कहा जाता है। वो अपनी सटीक यॉर्कर से बल्लेबाजों को परेशान करने में माहिर हैं। लेकिन वो काफी समय से टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, आईपीएल में भी मौके की तलाश में हैं।
नवदीप सैनी ने आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए डेब्यू किया था। सीजन में उन्होंने 13 मैच में 11 विकेट चटकाए। फिर अगले सीजन में उन्होंने 13 मैच खेले लेकिन केवल 6 विकेट ही ले सके। आईपीएल में 32 मैच में उन्होंने 23 विकेट लिए हैं। वहीं, भारतीय टीम के लिए खिलाड़ी ने दो टेस्ट में 4 विकेट, 8 वनडे में 6 और 11 टी-20 में 13 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें - 6,6,6,4,4,4,4.... रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ मचाया धमाल, जड़ा शानदार 123 रन का ऐतिहासिक शतक
ये भी पढ़ें - IPL 2025 से पहले फ्रेंचाईजी को तगड़ा झटका, 7 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ने दिया धोखा
Tagged:
Mumbai Indians jasprit bumrah IPL 2025