PAK vs NZ: विल यंग-लैथम का सैकड़ा बना पाकिस्तान की शर्मनाक हार, कराची में फेल हुआ रिजवान का हर प्लान, 60 रनों से जीता न्यूजीलैंड

Published - 20 Feb 2025, 05:14 AM

New Zealand beat Pakistan by 60 runs in PAK vs NZ 1st Champions  Trophy 2025 Match

PAK vs NZ: पाकिस्तान में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होस्ट पाकिस्तान को पहले मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में खेले हए इस मैच में ग्रीन आर्मी के खिलाफ कीवियों ने 60 रन की दमदार जीत हासिल की थी। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विल यंग औरटॉम लैथम के शानदार शतक की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पूरी पाकिस्तान 260 रन पर ढेर हो गई। इस हार के बाद पाकिस्तान के लिए आगे के रास्ते थोड़े मुश्किल हो सकते हैं।

यंग- लैथम ने ठोका सैकड़ा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग मैच में पाकिस्तान (PAK vs NZ) के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। इस मैच में कीवी टीम के शुरुआती दो विकेट 40 रन के अंदर गिर गए थे। पाकिस्तान मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद ने 39 के स्कोर पर इन फॉर्म बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे (10) को चलता किया, जबकि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन भी सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विलियमसन को नसीम शाह ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद सलामी बल्लेबाज विल यंग और डेरिल मिशेल ने मिलकर ब्लैक कैप की पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन 73 के स्कोर पर हरिस रउफ की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में डेरिल मिशेल भी 10 के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

इसके बाद टेस्ट कप्तान टॉम लैथम और विल यंग ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 118 रन जोड़े, लेकिन 113 गेंदों पर 107 रन बनाकर नसीम शाह विल यंग की पारी को समाप्त कर देते हैं। इसके बाद टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स तेजी से रन बनाकर न्यूजीलैंड को 300 के पास पहुंचाया। जहां इस मैच में लैथम ने 104 गेंदों पर 118 रन ठोके तो वहीं, ग्लेन फिलिप्स ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 61 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड 50 ओवर में 320 रन बनाने में सफल रहती है।

पाकिस्तान की गेंदबाजी रही फ्लॉप

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला पाकिस्तानी (PAK vs NZ) कप्तान मोहम्मद रिजवान का गलत साबित हुआ। इस मैच में अनुभवी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हरिस रउफ का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। जहां पर शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर के कोटे में 68 रन लुटाए थे, तो वहीं, तेज गेंदबाज हरिस रउफ ने 10 ओवर में 8.30 की इकॉनमी से 83 रन खर्च कर दिए थे। इस दौरान उन्हें दो विकेट मिली। वहीं, नसीम शाह ने भी 10 ओवर में 63 रन देकर दो विकेट हासिल की थी। जबकि खुशदिल शाह ने 7 ओवर में 40 और अबरार अहमद ने 10 ओवर में 47 रन देकर 1 विकेट झटका था।

खुशदिल-सलमान आगा के अलावा बल्लेबाजी में कोई नहीं दिखा सका कमाल

321 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान (PAK vs NZ) की शुरुआत भी बेहद खराब रही थी। पाकिस्तान की पारी के चौथे ओवर में सऊद शकील 19 गेंदों पर 9 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं। इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान कीवी तेज गेंदबाज विलियम ओ'रूर्के की गेंद पर कट मारने के प्रयास में ग्लेन फिलिप्स को कैच दे बैठते हैं। फिलिप्स ने कप्तान का यह कैच एक हाथ से लपका था, जिसके बाद हर तरफ इसकी जमकर तारीफ हो रही है। वहीं, पूर्व कप्तान बाबर आजम 90 गेंदों पर 64 रन बनाकर सैंटनर की फिरकी में फंस गए।

एक समय पर पाकिस्तान (PAK vs NZ) की आधी टीम 128 पर पवेलियन लौट जाती है। हालांकि, नंबर सात पर बल्लेबाजी करने उतरे खुशदिल शाह ने कुछ दिल जीतने वाले शॉट्स खेले, लेकिन वह अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करवा सके। खुशदिल ने 49 गेंदों पर 69 रन की धुआंधार पारी खेली थी, जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल था। हालांकि, खुशदिल के आउट होने के बाद पाकिस्तान की जीत की उम्मीद भी टूट गई और पूरी पाक टीम 260 रन पर सिमट गई और इस मैच को 60 रन से गंवा बैठी।

60 रन से न्यूजीलैंड ने जीता अपना पहला मैच

पाकिस्तान के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग और कप्तान टॉम लैथम ने तूफानी शतक ठोक न्यूजीलैंड के जीत की नींव रख दी थी। आखिर में गेंदबाजों ने भी शानदार भूमिका निभाते हुए इस जीत को अंजाम देने में पूरी जान झोंक दी और पाकिस्तान को उसी के घर में पहले मैच में 60 रनों के अंतर से करारी शिकस्त थमाई।

ये भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ये है सबसे बड़े 3 पर्ची खिलाड़ी, गली क्रिकेट में खेलने के भी नहीं है लायक

ये भी पढ़ें- पैट कमिंस के IPL 2025 खेलने पर सस्पेंस, ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं उनकी जगह

Tagged:

ICC Champions Trophy 2025 tom latham Champions trophy 2025 PAK vs NZ Pakistan Cricket Team Mohammad Rizwaan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.