ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी पैट कमिंस (Pat Cummins) के आईपीएल खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। पैट कमिंस इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर हैं। जिसके चलते टीम की कमान स्टीव स्मिथ संभाल रहे हैं। पैट कमिंस की इंजरी ने सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad) की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पैट कमिंस (Pat Cummins) को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन किया था, वो टीम के कप्तान और बेहद खास गेंदबाज हैं। अगर वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं, तो ये सनराइजर्स के लिए बड़ा झटका होगा।
इंजरी के चलते पैट कमिंस होंगे IPL से बाहर?
ऑस्ट्रेलिया टीम के टेस्ट और वनडे फॉर्मेट के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हैं। पैट कमिंस को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान एंकल इंजरी हुई थी। जिसके बाद वो श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा भी नहीं बन सके थे। तब स्टीव स्मिथ ने टीम की कमान संभाली थी, जोकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हैं। सनराइजर्स हैदराबाद Sunrisers Hyderabad) ने पैट कमिंस को 18 करोड़ में रिटेन किया था। बीते सीजन कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी में सनराइजर्स टीम अटैकिंग क्रिकेट खेलते दिखी थी। टीम ने फाइनल तक का सफर किया था, लेकिन टीम को केकेआर के हाथों फाइनल में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं कमिंस की जगह
अगर पैट कमिंस (Pat Cummins) आईपीएल 2025 नहीं खेलते हैं, तो बतौर कप्तान और गेंदबाज टीम को उनका विकल्प तलाशने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। पैट कमिंस के स्थान पर वेस्टइंडीज के अलजारी जोसेफ, अफगानिस्तान के नवीन उल हक या भारतीय खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर उनकी जगह ले सकते हैं। अलजारी जोसेफ ने आईपीएल में 22 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 9.55 की इकोनॉमी से 21 विकेट लिए हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने एक मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है।
पैट कमिंस (Pat Cummins) की जगह अफगान खिलाड़ी नवीन उल हक भी टीम में उनकी जगह ले सकते हैं। नवीन उल हक ने आईपीएल में 18 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 9.16 की इकोनॉमी से 25 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने एक मैच में 4 विकेट भी लिए हैं। वहीं, भारतीय खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को आईपीएल में 95 मैच खेलने का अनुभव है। इस दौरान शार्दुल ने 9.22 की इकोनॉमी से 94 विकेट झटके हैं। वहीं, खिलाडी़ ने 95 मैचों की 37 पारियों में 138 के स्ट्राइक रेट से 307 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया की सबसे बड़ी दुश्मन टीम को वीरेंद्र सहवाग ने माना चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता, आप भी पीट लेंगे माथा
ये भी पढे़ं- अर्जुन तेंदुलकर से लाख गुना अच्छा है वीरेंद्र सहवाग का भतीजा, फिर भी IPL तक में कोई नहीं डाल रहा घास