भारत के हाथ लगी पाकिस्तान की 3 बड़ी कमजोरी, चैंपियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी को रोहित शर्मा उसी पर देंगे चोट, हर हाल में जीत तय

Published - 20 Feb 2025, 06:42 AM

ahead IND vs PAK match India found 3 major weaknesses of Pakistan Rohit Sharma will lead team to vic...

Ind Vs Pak: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबान टीम पाकिस्तान अपना पहला मैच न्यूजीलैंड से हार चुकी है। पाकिस्तान टीम को अब अपना अगला मैच भारतीय टीम के साथ खेलना है। जिसमें पाकिस्तान हर हालत में जीत चाहेगी, वर्ना मेजबान टीम, ट्रॉफी रेस से ही बाहर हो जाएगी। लेकिन भारतीय टीम से जीतना पाकिस्तान के लिए लगभग नामुमकिन है। टीम इंडिया पहले ही पाकिस्तान से काफी मजबूत है, उसपर न्यूजीलैंड के साथ मैच के दौरान टीम की तीन बड़ी कमजोरियां एक बार फिर से जगजाहिर हो गईं हैं, जिसका फायदा कप्तान रोहित, टीम के अगले मैच (IND vs PAK) में उठाते दिखेंगे।

फखर जमान हुए चोटिल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में ही पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान चोटिल हो गए हैं। पारी के पहला ओवर की दूसरी गेंद पर कीवी ओपनर विल यंग ने मिड ऑफ की दिशा में हल्के हाथों से एक गैप निकालकर शॉट खेला था। जहां फखर जमान ने गेंद के लिए लंबी दौड़ लगाई और स्लाइड करते हुए गेंद को रोक भी लिया। लेकिन इस दौरान वो खुद को चोटिल कर बैठे। जिसके बाद वो बल्लेबाजी के दौरान भी ओपनिंग करने नहीं उतरे, हालांकि चौथे नंबर पर वो बल्लेबाजी करने के लिए जरूर आए और उन्होंने कुछ इंटेंट दिखाने का भी प्रयास किया लेकिन 41 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 24 रन बनाकर आउट हो गए थे।

फखर जमान की चोट का असर मैच (IND vs PAK) में देखने को मिलेगा, साथ ही पाकिस्तान टीम की ओपनिंग पोजिशन भी गड़बड़ा सकती है। आपको बता दें, साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ फखर जमान ने 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 114 रनों की पारी खेलकर मैच का इकलौता शतक जड़ा था, जिसके चलते पाकिस्तान को जीतने में मदद मिली थी। हालांकि अब उनकी इंजरी को लेकर जो अपडेट सामने आ रही हैं वो पाकिस्तान के लिए परेशानी वाली है खबर है कि भारत के खिलाफ होने वाले मैच में वो दुबई के लिए टीम के साथ ट्रैवल नहीं कर रहे हैं। ऐसे में साफ है कि उनकी चोट काफी ज्यादा गंभीर है और टीम इंडिया पाक की इस कमजोरी का फायदा उठाकर जीत में इस्तेमाल करेगी।

हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी खूब लुटा रहे रन

पाकिस्तान टीम के दो प्रमुख गेंदबाज हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी विरोधी टीम पर खूब रन खर्च कर रहे हैं। कीवी टीम के खिलाफ हारिस रऊफ ने 10 ओवर्स में 83 रन खर्च कर दिए, तो शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 68 रन लुटा दिए। हारिस रऊफ के खाते में दो सफलता भी रहीं, लेकिन शाहीन अफरीदी एक भी विकेट नहीं ले सके। पाकिस्तान की गेंदबाजी से सामने न्यूजीलैंड टीम ने आसानी से 320 रन बना लिए, टीम को 60 रनों से जीत मिली। जिसकी एक खास वजह पाकिस्तान के सीनियर गेंदबाजों हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी का रन लुटाना भी था। जिसका फायदा टीम इंडिया को अगले मैच (IND vs PAK) में मिलेगा।

IND vs PAK: बाबर आजम जीत से ज्यादा अपने लिए बना रहे रन!

बाबर आजम इन दिनों अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर आजम ने 71 की औसत से रन बनाए। उन्होंने 90 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौके और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाए। बाबर आजम की स्लो इनिंग के चलते बाकी बल्लेबाजों पर भी प्रेशर देखने को मिला, जिसका फायदा टीम इंडिया को भी होगा।

बताते चलें, कीवी टीम के खिलाफ बाबार आजम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। पाकिस्तान की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे धीमे अर्धशतक का रिकॉर्ड नासिर जमशेद के नाम है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 91 गेंदों में अर्धशतक बनाया था। जिसके बाद अब दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से बाबर आजम और शोएब मलिक आते हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने 81-81 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।

ये भी पढ़ें- अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे के लिए स्ट्रोंग टीम इंडिया फाइनल, 4 विकेटकीपर और 4 ओपनर्स को मौका

ये भी पढ़ें- 'हम खुश हैं वो चोटिल है...', भारत के खिलाफ उतरने से पहले खौफ में मेंहदी हसन, जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर दे डाला ऐसा बयान

Tagged:

IND vs PAK Pakistan Cricket Team Champions trophy 2025 team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.