6,6,6,4,4,4,4...., अर्जुन तेंदुलकर का धमाका, मात्र 18 गेंदों में ठोका तूफानी शतक, गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने
Published - 22 Feb 2025, 07:07 AM

Table of Contents
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं. फैंस अर्जुन को उनके पिता की तरह प्यार करते हैं. इस बात का इतिहास गंवा है कि क्रिकेटर्स के बच्चों को भारत में खूब प्यार मिलता है. फैंस अर्जुन तेंदुलकर को टीम इंडिया में पिता की तरह नीली जर्सी में खेलते हुए देखना चाहते हैं. लेकिन, अर्जुन तेंदुलकर में अपने हुनर का लोहा मनवा रहे हैं. वैसे तो वह अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने राजस्थान के खिलाफ के 7वें नंबर पर बैटिंग करते हुए इतिहास रच दिया. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ इतनी गेंदों में 120 बना दिए.
Arjun Tendulkar ने रणजी में राजस्थान के खिलाफ खेली 120 रनों की पारी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/22/b7rjjR6nu6vC7PSvJ1nT.png)
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) वैसे तो बाएं हाथ के मध्य गति के तेज गेंदबाज है. उन्होंने अपनी गेंदबाजी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. लेकिन, राजस्थान के खिलाफ रणजी में खेले गए मुकाबले में वह एक अलग ही रोल में नजर आए. उन्होंने इस मुकाबले में पिता की तरह गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. जिस हिसाब से उन्होंने प्रोपर क्रिकेटिंग शॉट्स खेले मानों ऐसा लग रहा था कि जैसे अपने दिनों में सचिन बल्लेबाजी करते थे.
इस मुकाबले में अर्जुन को 7वें पायदान पर बैटिंग के लिए भेजा गया. किसी अपेक्षा नहीं थी कि 207 गेंदों का सामना करने दिलेर दिखाएंगे. उन्होंने इस दौरान 16 चौके और 2 छक्कों की मदद से 120 रनों की यादगार पारी खेली. जिसमें उन्होंने 18 गेंदों में बाउंड्री के पार पहुंचाया और 78 रन बटोरने में कामयाब हुए.
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/22/Ti6gm5GFSSqnNXCu6sYa.png)
फर्स्ट क्लास करियर का पहला शतक जड़ा
पहला शतक हर खिलाड़ी के लिए काफी खास होता है. वह उस लम्हें को ताउम्र सजों कर रखना चाहता है. बता कि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के पिता सचिन तेंदुलकर महज 15 साल के जब उन्होंने 1998 में गुजरात के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. सचिन को आज भी अपनी इस स्पेशल पारी की याद करते हुए देखा जाता है. वहीं अर्जुन के लिए भी उनका यह पहला शकत दिल बहुत करीब रहेगा. अर्जुन ने अभी कर फर्स्ट क्लास में 17 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से 2 अर्धशक और 1 शतक देखने को मिला.
Goa vs Rajasthan:मैच का लेखा-जोखा
साल 2022 में गोवा और राजस्थान (Goa vs Rajasthan) का आमना-सामना हुआ थी. इस मुकाबले में गोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 547 रन बनाए थे और 7 विकेट के नुकसान पर पारी घोषित कर दी थी. जवाब में बैटिंग के लिए आई राजस्थान ने पहली पारी में 456 रन बनाए जिसकी वजह यह मैच नतीजे तक नहीं पहुंच सका और दोनों टीमों के ड्रॉ से ही संतुष्ट होना पड़ा.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK मैच में बारिश डालेगी खलल? यहां जाने रविवार को कैसा रहेगा दुबई में मौसम और पिच का हाल
Tagged:
Ranji trophy Goa vs Rajasthan Arjun Tendulkar