IND vs PAK मैच में बारिश डालेगी खलल? यहां जाने रविवार को कैसा रहेगा दुबई में मौसम और पिच का हाल

Published - 22 Feb 2025, 06:04 AM

IND vs PAK मैच में बारिश डालेगी खलल, यहां जाने रविवार को कैसा रहेगा दुबई में मौसम और पिच का हाल ? 
IND vs PAK मैच में बारिश डालेगी खलल, यहां जाने रविवार को कैसा रहेगा दुबई में मौसम और पिच का हाल ?  Photograph: (Google Images)

IND vs PAK: दिल थामकर बैठ जाइए जिस घड़ी का लंबे अरसे से इतंजार किया जा रहा था वह इंतजार सिर्फ 26 घंटे बाद खत्म हो जाएगा. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें दुबई के मैदान पर आमने-सामने होगी. इस समय क्रिकेट गलियारों से लेकर चाय की टपरी तक भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले की चर्चा जोरों पर है.

लेकिन, उससे पहले फैंस के दिलों में बारिश (IND vs PAK Weather Report) को लेकर डर का माहौल है. क्या वाकई बारिश विलेन का किरदार अदा करेगी. क्या बिगड़ते मौसम की वजह से इस मैच का मजा किरकिरा हो सकता है? चलिए आपकी यह दुविधा हम आपकी इस रिपोर्ट में दूर किए देते हैं .यहां जाने रविवार को कैसा रहेगा दुबई में मौसम का मिजाज ?

IND vs PAK में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

IND vs PAK में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
IND vs PAK में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

देखिए, क्रिकेट मैदान पर सभी टीमें खास प्लानिंग साथ मैदान पर उतरती है. बतौर कप्तान पूरी कोशिश होती है कि अपने प्लान से सही ढंग से अप्लाई किया जाए. लेकिन,अपने बस में नहीं होता है तो टॉस और मौसम का मिजाज. जी हां, भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मैच में बारिश पड़ेगी या नहीं. इस बात का कोई प्रमाण नहीं है.

लेकिन, सिर्फ अनुमान ही लगाया जा सकता है.मौसम विभाग के मुताबिक, क्रिकेट प्रेमियों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. क्योंकि, इंद्र देवता भी नहीं चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के फैंस का दिल तोड़ा जाए. वेदर रिपोर्ट राहत देने वाली है.

बता दें कि रविवार को दुबई में खेले जाने वाले मैच में बारिश ना होने के चांस केवल ना के बराबर है. सिर्फ 10 फीसद बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. तापमान की बात करें तो अधिकतम 32 और न्यनतम 22 डिग्री तक जा सकता है. जबकि हवाए 19 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी. जिससे खिलाड़ियों के गर्मी से राहत मिल सकती है.

IND vs PAK Weather and Pitch Report
IND vs PAK Weather and Pitch Report

पिच रिपोर्ट: पेसर्स का बजेगा डंका या फिर स्पिनर्स मार ले जाएंगे बाजी

पिच रिपोर्ट: पेसर्स का बजेगा डंका या फिर स्पिनर्स मार ले जाएंगे बाजी
पिच रिपोर्ट: पेसर्स का बजेगा डंका या फिर स्पिनर्स मार ले जाएंगे बाजी Photograph: ( Google Image )

मौसम के बाद दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर बनी पिच का बात की जाए तो भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें पूरी तरह अंजान है. हालांकि भारत इस पिच पर बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेल चुकी है. जिसका उन्हें फायदा मिल सकता है. इस महामुकाबले में पिच क्या असर दिखाएगी. इस बात का अंदाजा कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान को भी नहीं होगा.

क्योंकि, बांग्लादेश के मैच माना जा रहा था कि पिच सपाट है काफी रन बनेंगे. लेकिन, स्पिनर्स ने जो करामात दिखाई. उससे देखने के बाद बल्लेबाज दंग रह गए. क्योंकि, बॉल रूककर आ रही. अच्छा घुमाव भी देखने को मिला. बता दें कि स्पिनर्स ने भले ही परेशान किया हो.लेकिन, शमी ने 5 विकेट लेकर बता दिया था कि पेसर्स भी स्विंग से करामात दिखा सकते हैं.

वहीं आंकड़े बताते हैं कि पहले बैटिंग करने वाली टीम को 22 फीसद जीतने का चांस होते हैं तो दूसरी पारि में बल्लेबाजी करने वाली टीमों को 34 फीसद जीत मिली है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग का विकल्प चुन सकती है. वहीं स्कोर कि बात करे तो 355 रन है.

यह भी पढ़े: शार्दुल ठाकुर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच फिर जड़ी तूफानी फिफ्टी, लेकिन नहीं बचा पाए मुंबई की लाज, रणजी फाइनल से हुई बाहर

Tagged:

IND vs PAK Weather and Pitch Report
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.