शार्दुल ठाकुर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच फिर जड़ी तूफानी फिफ्टी, लेकिन नहीं बचा पाए मुंबई की लाज, रणजी फाइनल से हुई बाहर
Published - 22 Feb 2025, 04:06 AM

Table of Contents
Shardul Thakur: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन रहा. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले मैच में भारत को 6 विकेटों से जीत मिली. वहीं दूसरी ओर भारत में रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. जिसका कारवां फाइनल तक जा पहुंचा है. वहीं रणजी ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला विदर्भ और मुंबई (Vidarbha vs Mumbai, Semi Final 2) के बीच खेला गया. इस अहम मुकाबला में मुंबई की ओर से खेल ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 16वां अर्शधतक जड़ दिया.
Shardul Thakur ने रणजी के सेमीफाइनल-2 में ठोका अर्धशतक
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/21/lHwmAgYrCInhhie1n5Bt.jpg)
टीम इंडिया के ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने लंबे समय से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. चयनकर्ताओं ने उन्हें एक बाद एक आईसीसी इवेंट और द्विपक्षीय सीरीज में नजरअंदाज किया है. लेकिन, ठाकुर का घरेलू क्रिकेट में लोहा मनवा रहे हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से दिल जीत लिया.
विदर्भ के खिलाफ खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. दूसरी पारी में 7वें पायदान पर बैटिंग के लिए ठाकुर ने समय लेते हुए 124 गेंदों का सामना किया और 66 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला. जबकि उन्होंने पहली पारी में 37 रनों का योगदान दिया था. वहीं गेंदबाजी में ठाकुर ने 2 विकेट अपने नाम किए.
रणजी में 1 शतक, 3 अर्धशतक और झटके 21 विकेट
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को नहीं चुना गया. लेकिन, रणजी ट्रॉफी में उनका जलवा देखने को मिला है. गेंद और बल्ले से ठाकुर ने कमाल का प्रदर्शन किया. बता दें कि उन्होंने रणजी में 4 मुकाबले खेले हैं. जिसनकी 8 पारियों में शार्दुल ने बल्ले से जौहर दिखाया और 3 अर्शतक जमाए. जिसमें 119 रनों की शतकीय पारी भी देखने को मिली.उन्होंने कुल 378 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी में भी कहर देखने को मिला उन्होंने 21 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने हरियाणा के खिलाफ पंजा खोलने का भी करिश्मा किया था.
मुंबई को हराकर विदर्भ ने रणजी के फाइनल में बनाई जगह
मुंबई की टीम को रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में विदर्भ के हाथों 80 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी. बता दें कि इसी के साथ अजिंक्य रहाणे का फाइनल में खेलने का सपना यहीं थम गया. बता दें कि विदर्भ की टीम ने पहली पारी में 383 और दूसरी पारी में 292 रन बनाए. जवाब में मुंबई की टीम ने पहली पारी में 270 और दूसरी पारी में सिर्फ 325 रन ही बनाए. बता दें कि अब रणजी ट्रॉफी का फाइल मैच विदर्भ और केरला के बीच 26 फरवरी से खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: कभी सेलेक्टर्स की पहली पसंद थे टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी, अब तो चयन के दौरान नाम पर भी नहीं होता जिक्र
Tagged:
Mumbai vs Vidarbha MUMBAI Ranji trophy Shardul Thakur