चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने वाले सिर्फ इन 3 खिलाड़ी को T20 वर्ल्ड कप 2026 में मिलेगी जगह, हारी बाजी जिताने का रखते हैं दम

Published - 23 Feb 2025, 01:01 PM

Champions trophy 2025 (7)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की भारतीय टीम ने धमाकेदार शुरुआत की है। 20 फरवरी दुबई में खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने बांग्लादेश टीम के हाथों में करारी शिकस्त सौंपी थी। इसके बाद पाकिस्तान के साथ खेले गए मैच में भी भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का रहा, जिसके चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा बनने वाले तीन खिलाड़ियों को आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। अगले साल फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। तो चलिए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें टी20 विश्वकप (Champions Trophy 2025) का हिस्सा बनाया जा सकता है….

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने वाले इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है T20 वर्ल्ड कप 2026 में मौका

champions trophy

हार्दिक पंडया

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंडया ने बीते कुछ समय में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। वनडे और टी20 में उनका हालिया प्रदर्शन कमाल का रहा है। उनमें तेज गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी का अनोखा संयोजन है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भी उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन कर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए दावेदारी पेश कर दी है। अगले साल खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए उनका चयन लगभग पक्का माना जा सकता है। हार्दिक पांड्या की फिनिशिंग क्षमता और अनुभव टीम इंडिया के लिए बेहद अहम साबित होगा।

अक्षर पटेल

भारतीय स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में उन्होंने अपनी किफायती गेंदबाजी और उम्दा फील्डिंग से टीम को काफी मजबूती प्रदान की है। इसके अलावा उनकी बल्लेबाजी भी टीम के लिए अमूल्य हो सिक्ति है। अक्षर पटेल के पास पावरप्ले और डेथ औवर में शानदार गेंदबाजी करने की काबिलियत है। रवींद्र जडेजा के बैकअप माने जाने वाले इस खिलाड़ी का ऑलराउंड प्रदर्शन टी-20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारत के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकता है।

हर्षित राणा

युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया में एंट्री की। अपनी रफ़्तारभरी गेंदबाजी से उन्होंने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर कहर ढाया और टीम मैनेजमेंट को प्रभावित किया। जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से बाहर हो जाने के बाद हर्षित राणा को टीम में मौका मिला, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और टी20 वर्ल्ड कप के लिए दावा पेश कर दिया।

यह भी पढ़ें: शार्दुल ठाकुर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच फिर जड़ी तूफानी फिफ्टी, लेकिन नहीं बचा पाए मुंबई की लाज, रणजी फाइनल से हुई बाहर

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: बांग्लादेश से जीत के बाद भी इस खिलाड़ी पर गिरी गाज, पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-XI से रोहित शर्मा ने बाहर करने का लिया फैसला

Tagged:

harshit rana Champions trophy 2025 axar patel hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.