IND vs PAK: पाकिस्तान से टॉस हारा भारत, रोहित शर्मा को मिला गेंदबाजी का न्योता, प्लेइंग-XI में इस बड़े बदलाव के साथ उतरी दोनों टीमें

जिसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. अब वह लम्हां हा चुका है. दुबई के मैदान पर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच ऐतिहासिक मुकाबला खेला जा रहा है. फैंस को चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीचकड़ी टक्कर दिखने को मिलेगी.

author-image
Rubin Ahmad
एडिट
New Update
Pakistan Won Toss And Decided Bat first against India in IND vs PAK 5th Champions Trophy 2025 matach

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच बड़ा मुकाबला है. रोहित शर्मा एंड कंपनी ने टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरूआत की है. जबकि दूसरी मेजबान पाकिस्तान है. जिसे अपने ही घर में पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से करारी शिकस्त मिली. पाकिस्तान के लिए यरो या मरो वाला मैच बन चुका है. हारने पर पाकिस्तान का कराची का टिकट पक्का हो जाएगा. 

इस मुकाबले को देखने के लिए दुबई के मैदान पर भारी तादात में फैंस आए हैं. स्टेडियम खचा-खच भरा हुआ है. कुछ ही देर में यह मुकाबला शुरु होने जा रहा है. क्योंकि, दोनों कप्तानों की मौजूदगी में ट्रॉस का सिक्का उछाला गया. लेकिन, सिक्का रिजवान के पक्ष में गिरा. ऐसे में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 

IND vs PAK: रिजवान ने टॉस जीतकर पहले चुनी बल्लेबाजी

अपना दिल थामकर बैठ जाइए..., जिसका इंतजार लंबे अरसे से किया जा रहा था. वह लम्हा अब आ चुका है. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें मैदान पर उतर चुकी है. रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं. क्या खूबसूरत नजारा है. स्टेडियम खचा-खच भरा हुआ है जो इस मैच को खास बनाता है. टॉस की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ऐसे में यह देखना होगा कि उनका यह फैसला टीम के हित में जाता है या विपक्षी टीम बाजी मार ले जाएगी.

दोनों टीमों में हुए ये बड़े बदलाव

पाकिस्तान टीम मात्र एक बड़े बदलाव के साथ उतरी है. फखर जमान के चोटिल होने पर रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में आए इमाम उल हक को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है. वहीं भारतीय प्लेइंग इलेवन की बात करें तो रोहित शर्मा अपनी पिछली विनिंग टीम का साथ उतरे हैं. यानी अंतिम ग्यारह में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है.

देखने को मिल सकती है कड़ी टक्कर 

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हमेशा से ही कड़ी टक्कर देखने को मिलती है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हमेशा से भारत का पलड़ा भारी रहा है. भारत पिछले 30 सालों में पाकिस्तान से बड़े मैचों में कभी नहीं हारा है. रोहित शर्मा इस मैच में अपनी परंपरा को जारी रखना चाहेंगे. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी की बात करे तो पाकिस्तान की टीम हावी दिखती है. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच 5 मैच खेले गए हैं. जिसमें भारत को 2 और पाकिस्तान को 3 मैचों में जीत मिली है. 

IND vs PAK मैच की प्लेइंग-XI कुछ इस प्रकार है

भारत की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

पाकिस्तान की प्लेइंग-XI: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

यह भी पढ़े: "पाकिस्तान जीते तो मजा आ जाए...", IND vs PAK मैच से पहले इस भारतीय खिलाड़ी की अजीबो गरीब ख्वाहिश, बयान सुन फैंस हुए आग बबूला

Rohit Sharma IND vs PAK Mohammed Rizwan Champions trophy 2025