IND vs PAK: बांग्लादेश से जीत के बाद भी इस खिलाड़ी पर गिरी गाज, पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-XI से रोहित शर्मा ने बाहर करने का लिया फैसला
Published - 21 Feb 2025, 11:44 AM

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 5वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीचल 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. लेकिन, उससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ भारत की पोल खुल गई. रोहित शर्मा की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से जीत मिल गई. लेकिन, प्रदर्शन कैसा रहा यह किसी से छिपा नहीं है. फिल्डिंग भी दोयम दर्ज की रही.
रोहित और हार्दिक पांड्या ने लडूडू से कैच टपका दिए. वहीं स्पिनर्स ने काफी रन लुटाए और विकेट लेने में असमर्थ दिखे. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में रोहित शर्मा एक प्लेयर को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. जबकि एक ऐसे मैच विनर को शामिल कर सकते हैं जो विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को मुसीबत में डाल सकता है, आइए आपको बताते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
IND vs PAK: कप्तान रोहित शर्मा करते हैं प्लेइंग-XI में बदलाव ?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/21/aVN6BI1zThxW0xAzUs3c.jpg)
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहेगा. पाकिस्तान के लिए तो करो या मरो वाली स्थिति रहेगी. अगर भारत से हार मिलती है तो मोहम्मद एंड रिजवान कंपनी का बोरियां-बिस्तर पैक होना तय है. जबकि टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की की जाए.
ऐसे में बड़ा सवाल यह कि क्या पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग-11 में कोई बदलवा देखने को मिल सकता है. यह सवाल हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी के मन में चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रोहित शर्मा एक बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकते हैं. भारतीय कप्तान हर्षित राणा को बाहर कर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को एकादश में शामिल कर सकते हैं.
पाकिस्तान को मुश्किल में डाल सकते हैं अर्शदीप सिंह
बांग्लादेश के खिलाफ हर्षित राणा ने 3 विकेट जरूर लिए. लेकिन, टीम मैनेजमेंट उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नहीं उतारना चाहेंगा. क्योंकि, पाकिस्तान टीम में अनुभवी बल्लेबाज है जो उन्हें सोफ्ट टारगेट बनाकर रन बटोर सकते हैं. प्रेशर वाला गेम होता है अगर राणा को मार पड़ती है तो वह अपनी लाइनलेंथ खो सकते हैं जो भारत के लिए काफी मुश्किल हो सकता है.
ऐसे में रोहित शर्मा अनुभवी तेज गेंदबाज हर्षित राणा को चुन सकते हैं. अर्शदीप शानदार बॉलिंग करते हैं. योर्कर का सटीक इस्तेमाल करते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है. 4 मैचों में 7 विकेटे ले चुके हैं. साल 2022 में खेले गए टी20 विश्व कप में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को सस्ते में निपटा चुके हैं. अगर, इस मुकाबले में भी उन्हें शामिन किया जाता है तो अर्शदीप पाकिस्तान को हराने में अपनी एडी चोटी का दमखम लगा सकते हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ Tean India की संभावित प्लेइंग-XI:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा / अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
Tagged:
harshit rana IND vs PAK 2025 Champions trophy 2025 Rohit Sharma