IND vs PAK : बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एंट्री मिलते ही इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने जड़ा तूफानी शतक, भारत की मैच से पहले बढ़ी मुश्किलें

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के टीमें 23 फरवरी को दुबई के मैदान पर आमने-सामने होगी. लेकिन, उससे पहले पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ बड़ा दांव खेल दिया. अचानक इस फिस्फोटक बल्लेबाज को टीम में किया शामिल...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs PAK : बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एंट्री मिलते ही इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने जड़ा तूफानी शतक, भारत की मैच से पहले बढ़ी मुश्किलें

IND vs PAK : बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एंट्री मिलते ही इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने जड़ा तूफानी शतक, भारत की मैच से पहले बढ़ी मुश्किलें Photograph: (Google Images)

IND vs PAK: पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी. जिसके बाद पाकिस्तान के बल्लेबाजों की जमकर खिल्ली उड़ाई गई. वहीं 23 फरवरी को पाकिस्तान का विश्व की सबसे बेहतरीन टीम भारत से होगा. इस मैच में भी पाकिस्तान के हार के बादल मंडरा रहे हैं. उससे पहले PCB ने भारत के खिलाफ बड़ा दांव खेल दिया है.

उन्होंने अचानक भारत-पाक (IND vs PAK) मैच से पहले एक घातक बल्लेबाज को टीम में जोड़ लिया है जो इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहा है. उस खिलाड़ी ने 98 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. आइए आपको बताते हैं कौन है वह खिलाड़ी ? 

IND vs PAK मैच से पहले PCB ने इस खिलाड़ी को किया शामिल

IND vs PAK मैच से पहले PCB ने इस खिलाड़ी को किया शामिल
IND vs PAK मैच से पहले PCB ने इस खिलाड़ी को किया शामिल Photograph: ( Google Image )

 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान टीम पाकिस्तान की शुरूआत हार के साथ हुई है. न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इसी के साथ पाकिस्तान को दोहरा झटका लगा. उनका सबसे मैच विनर खिलाड़ी फखर जमां फिल्डिंग के दौरान चोटिल हो गए. इंजरी गंभीर है. जिसकी वजह से फखर जमां पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए.

वहीं उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक धाकड़ बल्लेबाज को चुना है जो 23 फरवरी को भारत के खिलाफ दुबई के मैदान पर उतर सकता है. उस खिलाड़ी का नाम इमाम उल हक है जो शानदार फॉर्म में हैं. इस बात के सबूत उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दिए हैं.

शानदार फॉर्म में है इमाम उल हक 

 इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) पाकिस्तान के लिए तीनों प्रारूपों में खेल चुके हैं. साल 2023 से उन्हें टीम में मौका नहीं मिला. लेकिन, घरेलू क्रिकेट में उनका भौकाल देखने को मिला. उन्होंने आक्रमक बल्लेबाजी का परिचय दिया. जिसकी वजह से PCB ने उन्हें फखर जमां के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह जान लीजिए कि इमाम उल हक शानदार फॉर्म में हैं.

अगर कप्तान मोहम्मद रिजवान  23 फरवारी को भारत के खिलाफ मैदान में उतराते हैं तो वह भारतीय गेंदबाजों को तबियत से कुटाई कर सकते हैं. क्योंकि, उनका मौजूदा फॉर्म इस बात के संकेत दे रहा है. बता दें कि इमाम उल हक ने लिस्ट ए में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेला. इस दौरान उनके बल्ले से 94 गेंदों में 98 रन निकले. जिसमें 6 चौके और 1 छक्का भी शामिल रहा. वहीं घरेलू टूर्नामेंट प्रेसीडेंट ट्रॉफी में उनके बल्ले से 158 रनों की विशाल पारी देखने को मिली.

यह भी पढ़े: ईशान-पृथ्वी-भुवनेश्वर लौटे, तो अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू, अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

IND vs PAK Champions trophy 2025 Imam Ul Haq