ईशान-पृथ्वी-भुवनेश्वर लौटे, तो अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू, अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!
Published - 21 Feb 2025, 09:46 AM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी में व्यस्त है. रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट के बाद सूर्यकुमार यादव एक्टिव हो जाएंगे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में यादव के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. बीसीसीआई सेलेक्टर्स साउथ अफ्रीका के खिलाफ लंबे समय से बाहर चल रहे कई खिलाड़िों को होम सीरीज में वापसी का मौका दे सकते हैं. आइए इस सीरीज से पहले टीम इंंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं.
नवंबर में Team India अफ्रीका के साथ खेलेगी 5 टी20
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/21/T7rj710ijDBtJOxMvF9T.jpg)
फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को भारत के दौरे पर आना है, इस साल के अंत यानी नवंबर मे भारत और साउछ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. पिछले साल भारत ने अफ्रीका को उन्हीं के घर में 4 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 करारी शिकस्त दी थी. ऐसे में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव की पूरी कोशिश होगी कि अफ्रीका को एक बार उनके घर में चारो खाने चित्त किया जाए
पृथ्वी पृथ्वी शॉ और भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो सकती है
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड या बीसीसीआई के खिलाफ लंबे समय से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को वापसी लिए दरवाजे खोल सकता है. इस लिस्ट में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का नाम शामिल है. शॉ को लंबे समय से टीम में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है. ऐसे में उन्हें इस दौरे पर वापसी करने का चांस मिल सकता है. विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन को मौका मिला सकता है.
वहीं घरेलू क्रिकेट में शानदार बॉलिंग करने वाले भुवनेश्वर कुमार पर भी चयनकर्ताओं की नजर रहेगी. भुवी विदेश दौरे पर भारत के लिए काफी किफायती साबित हो सकते हैं. अगर, उन्हें चांस मिलता है तो वह अपने अनुभव का पूरा फायदा उठा सकते हैं.
सचिन के लाडले अर्जुन तेंदुलकर का हो सकता है डेब्यू
सचिन तेंदुलकर बेटे अर्जुन तेंदुलकर किसी पहचान के मोहतान नहीं हैं. उन्हें पिता की तरह फैंस से काफी प्यार मिलता है. भारतीय क्रिकेट प्रेमी में अर्जुन को भारतीय जर्सी में खेलते हुए देखना चाहते हैं, ऐसे में उनका यह सपना साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में पूरा हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक चयनकर्ता उन्हें स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं.
अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित 15 सदस्यीय दल: पृथ्वी शॉ, शुभमन, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव भुवनेश्वर कुमार और अर्जुन तेंदुलकर.
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़े: जिसका डर था वही हुआ, उन्मुक्त चंद की राह पर चलने वाला है ये भारतीय खिलाड़ी, जल्द छोड़ने वाला है भारत!
Tagged:
Suryakumar Yadav team india IND VS SA ISHAN KISHAN arjun tendulakar