जिसका डर था वही हुआ, उन्मुक्त चंद की राह पर चलने वाला है ये भारतीय खिलाड़ी, जल्द छोड़ने वाला है भारत!
Published - 21 Feb 2025, 06:47 AM

उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) को भारत का विराट कोहली भी कहा जाता है. क्योंकि, उन्होंने साल 2012 में अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताया था. इतना ही नहीं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम के खिलाफ फाइनल मैच में 111 रनों की मैच विनिंग नॉक खेली थी. जिसके बाद माना जा रहा था कि भारत को एक स्टार बल्लेबाज मिल गया.
लेकिन, उन्मुक्त चंद को इंटरनेशन क्रिकेट में मौका नहीं मिला. जिसकी से उन्होंने महज 28 साल की उम्र में इंटरनेशन क्रिकेट को अलविदा कह दिया. वहीं अब एक ओर खिलाड़ी होनहार खिलाड़ी उनके नक्से कदम पर है. अगर बीसीसीआई, ऐसे ही नजरअंदाज करता रहा और वापसी का मौका नहीं दिया 4 तो वह युवा खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में सोच सकता है. आइए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में...
Unmukt Chand की राह पर चलने वाला है ये भारतीय खिलाड़ी!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/21/vNRVneXmVqdntSvEZCmD.jpg)
उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) को जब टीम इंडिया में मौके नहीं मिले तो उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया. उसके बाद उनके पूछा गया था कि आपने 28 साल की उम्र में यह कदम क्यों उठाया तो उनका जवाब काफी हैरान कर देने वाला था. उनमुक्त ने कहा था कि वह काफी मानसिक प्रेशर झेल रहे थे. जिसकी वजह से वह अपना करियर दिक्कत में नहीं डालना चाहते थे. आज उनमुक्त चंद विश्व भर में टी20 लीग में हिस्सा लेते हैं और अच्छा पैसा कमाते हैं.
वहीं दूसरी ओर ईशान किशन (Ishan Kishan) उन्हीं की राह पर हैं. घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेने की वजह से बीसीसीआई के निशाने पर आ गए थे. जिसके बाद टीम से बाहर निकाला गया और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी उनका नाम साफ कर दिया गया. अब ईशान के टीम में वापसी करने के लाले पड़े हैं. क्या वह भी इस मानसिक दवाब के चक्कर में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. फिलहाल जिस तरह से उनके साथ भेदभाव हो रहा है उसे देखते हुए हालिया समय में ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दूसरे देश का रूख कर सकते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी से कटा पत्ता
ईशान किशन (Ishan Kishan) भारतीय क्रिकेट टीम के उबरते बल्लेबाजों में एक हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से काफी से फैंस के दिलों में खास पहचान बनाई है. लेकिन, पिछले 15 महीनों से ईशान किशन टीम का हिस्सा नहीं है. उन्होंंने अपना आखिरी मुकाबला नवंबर, साल 2023 में खेला था. उसके बाद से तो जैसे बीसीसीआई ने उनके नाम की फाइल किसी कोने में छिपा दी.
यही कारण है कि ईशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम में शामिल नहीं किया. वहीं इस साल चैंपियंस ट्रॉफी खेली जा रही है. जिसमें युवा खिलाड़ियों को चांस मिला है. लेकिन, किशन को बाहर का का रास्ता दिखा दिया गया है. जिससे सिलेक्टर्स की मंशा साफ जाहिर होती है कि वह भविष्य में टीम इंडिया की किसी प्लानिंग का हिस्सा नहीं है. यही कारण है कि उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की तरह वो बेबाकी से फैसले ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: फखर जमान के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते ही पाकिस्तान को लगा एक और झटका, अब ICC ने टीम के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन
Tagged:
indian cricket team Unmukt Chand team india ISHAN KISHAN bcci