फखर जमान के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते ही पाकिस्तान को लगा एक और झटका, अब ICC ने टीम के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन

Published - 21 Feb 2025, 05:38 AM

after Fakhar Zaman ruled out of Champions Trophy 2025 Pakistan got another blow ICC Fined Five Perce...

Fakhar Zaman: पाकिस्तान की शुरुआत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेहद खराब रही है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (PAK vs NZ) के बीच खेले गए उद्घाटन मुकाबले में ग्रीन आर्मी को ब्लैक कैप ने 60 रनों से रौंद दिया। इसके बाद पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) भी चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं, जिसकी पुष्टि खुद फखर जमान ने सोशल मीडिया के जरिए किया है। अब उनकी इन परेशानियों में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भी इजाफा कर दिया है और पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में पाकिस्तान के द्वारा की गई खराब हरकत के चलते आईसीसी ने उन्हें सजा सुनाई है।

पाकिस्तान को लगा एक और झटका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शुरुआती मैच 19 फरवरी को होस्ट पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान को 60 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही पाक टीम को फखर जमान (Fakhar Zaman) के तौर पर बड़ा झटका भी लगा है। इतना नहीं अब स्लो ओवर रेट के चलते आईसीसी ने भी पाकिस्तान पर जुर्माना ठोक दिया है। गत विजेता पाकिस्तान पर आईसीसी ने 5 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है।

आईसीसी ने पाया कि पाकिस्तान ने निर्धारित समय सीमा तक 50 ओवर के कोटे में एक ओवर कम फेंका था, जिसके बाद उनपर यह जुर्माना लगाया गया है। पाकिस्तान पर मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो-शारफुद्दौला और तीसरे और चौथे अंपायर जोएल विल्सन-एलेक्स व्हार्फ ने यह गंभीर आरोप लगाए थे, जबकि पहले मैच में मैच रेफरी की भूमिका निभा रहे एंडी पाइक्रॉफ्ट ने यह जुर्माना लगाया है।

कप्तान ने स्वीकार की गलती

आईसीसी के इस जुर्माने पर पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद इसपर आगे कोई औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। बता दें कि पाकिस्तान को 1996 के बाद पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला है, जिसके बाद वह इसपर किसी भी तरह का कोई विवाद खड़ा करना नहीं चाहती हैं। 29 साल बाद पाकिस्तान में आईसीसी टूर्नामेंट की वापसी हो रही है, जिसके लिए न सिर्फ पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड कड़ी तैयारियां कर रहा है, बल्कि पाकिस्तानी सरकार भी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयासों में जुटी हुई है।

फखर नहीं खेलेंगे टूर्नामेंट

पाकिस्तानी टीम के लिए 19 फरवरी का दिन कुछ खास बेहतर नहीं रहा है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान का काफी खराब फैसला रहा। इसके बाद फील्डिंग के दौरान उनके इन फॉर्म सलामी बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। फखर (Fakhar Zaman) के रिप्लेसमेंट के तौर पर इमाम-उल-हक को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है, जिसके लिए पीसीबी ने आईसीसी को इमाम का नाम आगे भेज दिया है। वहीं, सोने पर सुहागा पाकिस्तानी टीम पर 5 फीसदी जुर्माना रहा।

ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल ने आखिरकार ले लिया तलाक, इतने करोड़ लेकर धनश्री वर्मा ने आखिर में छोड़ा क्रिकेटर का पीछा!

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच मोहम्मद शमी ने रच दिया इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

Tagged:

PAK vs NZ Fakhar Zaman Champions trophy 2025 Pakistan Cricket Team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.