Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा अब आधिकारिक तौर पर अलग हो चुके हैं। काफी समय से चर्चाएं चल रही थीं कि यह कपल अलग हो सकता है, जिसपर अब मोहर लग चुकी है। 20 फरवरी चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा मुंबई के बांध्रा स्थित फैमली कोर्ट पहुंचे थे। जहां पर ऑफिशियली दोनों कपल के तलाक को मंजूरी मिल चुकी है। चहल और धनश्री वर्मा करीब 18 महीने से अलग रह रहे थे और इस दौरान यह दोनों अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई क्रिप्टिस स्टोरीज को भी शेयर कर रहे थे।
चहल-धनश्री डिवोर्स कंफर्म!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/21/54e2GYh9ZMUHzwHvzvsk.png)
एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा का तलाक कंफर्म हो गया है। चहल और धनश्री 20 फरवरी को दोपहर 4 बजे अलग-अलग मुंबई स्थित बांद्रा के फैमली कोर्ट पहुंचे थे और सुनवाई के दौरान यह कपल वहीं पर मौजूद था। सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों को काउंसलिंग सत्र में हिस्सा लेने का निर्देश दिया था जो कि करीब 45 मिनट तक चला। काउंसलिंग में कहा गया था कि दोनों आपसी रजामंदी से अलग हो रहे हैं।
इस दौरान कपल ने यह भी कहा कि दोनों करीब 18 महीने से अगल-अलग रह रहे हैं, जिसके बाद जज ने दोनों के तलाक को आधिकारिक मंजूरी देती है। अब यह दोनों ऑफिशियली तौर पर अलग हो चुके हैं। हालांकि, तलाक को लेकर अभी तक चहल (Yuzvendra Chahal) या धनश्री की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।
इस कारण हुए अलग
दोनों ने कोर्ट को बताया कि यह दोनों कम्पैटिबिलिटी इश्यू (Compatibility Issues) के चलते अलग हो रहे हैं। वहीं, सूत्रों ने बताया कि जज के सामने पेश होने के बाद दोनों तलाक की आगे की कार्यवाही को पूरा किया गया है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) एलिमनी के तौर पर उनकी वाइफ धनश्री को 60 करोड़ रुपए देंगे। वहीं, कोर्ट पहुंचने से पहले धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी को भी शेयर किया था जिसमें उन्होंने कुछ पंक्तियों पर विशेष जोर दिया, जिसमें लिखा था कि
''आप या तो चिंता करते रह सकते हैं या आप सब कुछ भगवान के ऊपर छोड़ सकते हैं और हर चीज के लिए प्रार्थना करने का विकल्प चुन सकते हैं। यह विश्वास रखने में शक्ति है कि भगवान आपकी भलाई के लिए सभी चीजों को एक साथ कर सकते हैं।"
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच मोहम्मद शमी ने रच दिया इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
ये भी पढ़ें- "हम उस वक्त हारे जब", भारत से हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान ने मानी अपनी गलती, बताया कहां उनके हाथ से फिसला मैच