"हम उस वक्त हारे जब", भारत से हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान ने मानी अपनी गलती, बताया कहां उनके हाथ से फिसला मैच
Published - 20 Feb 2025, 06:15 PM

Table of Contents
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ हुई भिड़ंत में नजमुल शनतों हुसैन (Najmul Hossain Shanto) की अगुवाई वाली बांग्लादेश टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 228 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। जवाब में टीम इंडिया ने 231 रन जड़कर मैच छह विकेट से अपने नाम कर लिया। इस हार से नजमुल हुसैन शनतों (Najmul Hossain Shanto) काफी निराश हुए और टीम की गलती को लेकर बातचीत की।
नजमुल हुसैन शांतो हुए बांग्लादेश की हार से निराश
बांग्लादेश को भारत के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय खिलाड़ियों के धमाकेदार प्रदर्शन के चलते उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में मुंह की खानी पड़ी, जिसके बाद कप्तान नजमुल शांतो हुसैन (Najmul Hossain Shanto) ने टीम के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया और बताया कि किस वजह से बांग्लादेश ने मैच गंवाया। उनका कहना है कि खराब फील्डिंग के चलते उन्होंने जीतने का मौका गंवा दिया। अगर वह कैच नहीं छोड़ते और सही से फील्डिंग करते हुए तो शायद बांग्लादेश मैच अपने नाम कर सकता है।
इन्हें बताया हार का गुनहगार
नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने बांग्लादेश की हार पर बात करते हुए कहा कि,
"मुझे लगता है कि पहले पॉवरप्ले में जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, उससे हमें मैच में हार का सामना करना पड़ा। निचले क्रम के लिए वापसी करना बहुत मुश्किल था। ह्रदय और जैकर ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह शानदार थी। हमने मैदान पर कुछ गलतियां कीं, कुछ कैच छोड़े, एक रन आउट करने का मौका मिस हुआ। अगर हमने उन मौकों का फायदा उठाया होता, तो नतीजा अलग हो सकता था। इस तरह के विकेट पर स्पिनर के गेंदबाजों के सामने ह्रदय और जैकर ने शानदार बल्लेबाजी की। मुझे नहीं लगता कि हमारे पास स्पिन गेंदबाज की कमी थी। महमूदुल्लाह चोटिल हो गए। हमने खराब गेंदबाजी नहीं की, हमारे तेज गेंदबाजों ने। अगर हमने शुरुआती विकेट ले लिए होते, तो नतीजा अलग हो सकता था।"
शुभमन गिल-तौहीद हृदोय के बल्ले ने मचाया धमाल
टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने पहले बल्लेबाजी करने का चयन किया। जाकेर अली के अर्धशतक और तौहीद हृदोय के शतक के बूते टीम ने 228 रन बनाए। इन दोनों के आलवा किसी भी खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं निकले। जवाब में भारतीय टीम ने 46.3 ओवर में 231 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर छह विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस दौरान शुभमन गिल ने तूफ़ानी शतक जड़ भारत को यह सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का तैयार, CSK और मुंबई इंडियंस के 4-4 खिलाड़ी शामिल
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए भारत की टीम फिक्स! 15 सदस्यीय दल में 5 तगड़े ओपनर्स शामिल
Tagged:
Najmul Hossain Shanto team india IND vs BAN