IND vs BAN: टॉस जीतकर बांग्लादेश ने रोहित को दिया गेंदबाजी का न्योता, प्लेइंग-XI से अर्शदीप-पंत समेत ये मैच विनर बाहर
Published - 20 Feb 2025, 08:40 AM | Updated - 20 Feb 2025, 08:44 AM

Table of Contents
IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई का मैदान भारत के मैचों की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. दर्शकों से पूरा मैदान पट चुका है. कुछ ही देर में फैंस को दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. क्योंकि, टॉस की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. टॉस का सिक्का कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और नजमुल हुसैन शांतो की मौजूदगी में उछाला गया जो बांग्लादेश के पक्ष में गिरा कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, आइए इस रिपोर्ट्स में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 के बारे में बताते हैं.
IND vs BAN: नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीत चुनी बल्लेबाजी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मुकाबले में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीम में आमने सामने हैं. कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उनका यह फैसला टीम के हित में साबित होगा या नहीं. लेकिन, एक बात तय है कि दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. क्योंकि, बांग्लादेश ने भारत को हमेशा से ही बड़े टूर्नामेंट में टफ टाइम दिया है.
ऐसे में रोहित शर्मा इस मुकाबले में विरोधी टीम को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेंगे. हिटमैन मैच से पहले ही अपनी मंंशा साफ कर दी थी, उन्होंने कहा था , पिछले कुछ सालों में बांग्लादेश के प्रदर्शन ग्राफ शानदार रहा है. ऐसा नहीं कि हमे इस टीम के खिलाफ जीत आसानी से मिल जाएगी. हमे हर टीम के खिलाफ मैच जीतने के लिए पूरी मेहनत करनी होगी.
IND vs BAN: अर्शदीप-पंत समेत ये मैच विनर खिलाड़ी बाहर
भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो चुका है. आपको जानकर हैरानी होगी कि गौतम गंभीर और रोहित ने अंतिम ग्यारह से ना सिर्फ ऋषभ पंत को बाहर का रास्ता दिखाया है बल्कि अर्शदीप की जगह हर्षित राणा को तवज्जो दिया गया है. इसके साथ ही वरूण चक्रवर्ती को बाहर कर कुलदीप यादव को अंतिम ग्यारह का हिस्सा बनाया गया है.
बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पलड़ा रहा है भारी
इस मुकाबले की बात करे तो भारत का पलड़ा भारी है. टीम इंडिया विपक्षी टीम की तुलना में काफी मजबूत नजर आ रही है. साल 2017 के सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को बुरी तरह से हराया था. वहीं वनडे प्रारूप में आंकड़े भी भारत को फेवर करते दिख रहे हैं. दरअसलस भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच कुल 41 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें भारत को 32 जीत मिली तो वहीं बांग्लादेश को सिर्फ 8 जीत नसीब हुई.
IND vs BAN: दोनों टीमों की ऐसी है प्लेइंग-XI
भारत की प्लइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.
बांग्लादेश की प्लइंग-XI: तंज़ीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमा.
Tagged:
Najmul Hossain Shanto Champions trophy 2025 IND vs BAN Rohit Sharma