ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का तैयार, CSK और मुंबई इंडियंस के 4-4 खिलाड़ी शामिल
Published - 20 Feb 2025, 12:02 PM

Table of Contents
Team India: टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। इस दौरान पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। अब भारत एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा। इस बार दोनों के बीच सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेली जाएगी। दोनों के बीच तीन वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। अगर टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम की बात करें तो बीसीसीआई इसमें किस तरह की टीम चुन सकता है। आइए आपको बताते हैं....?
सूर्यकुमार यादव के कंधों पर हो सकती है Team India की जिम्मेदारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारत (Team India) का प्रतिनिधित्व करने की बात करें तो यह जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर हो सकती है। मालूम हो कि वह आईसीसी इवेंट में भारत की कप्तानी करने वाले हैं। ऐसे में बीसीसीआई भविष्य में भी उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपने वाला है। ऐसे में तब तक सभी मैचों में वह भारत की कमान संभालेंगे। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 19 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। इनमें से उन्होंने 15 मैचों में जीत दर्ज की है और तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। यानी उनकी कप्तानी में जीत का प्रतिशत 80 है।
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर के 4 खिलाड़ी बना सकते हैं जगह
सूर्यकुमार यादव के अलावा हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा और जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह बना सकते हैं। आपको बता दें कि ये चारों खिलाड़ी आईपीएल में भारत(Team India) मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। इनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज और राहुल त्रिपाठी भी जगह बना सकते हैं। मालूम हो कि ये चारों खिलाड़ी आईपीएल में सीएसके के लिए खेलते हैं। ये चारों खिलाड़ी लंबे समय से भारत के लिए मैच नहीं खेल रहे हैं। लेकिन आईपीएल में खेलने के बाद ये टीम में एंट्री कर सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल को मिल सकती है उपकप्तानी
उपकप्तानी की बात करें तो टीम इंडिया (Team India)के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को यह जिम्मेदारी मिल सकती है। वह ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनिंग की भूमिका निभा सकते हैं। साथ ही अभिषेक शर्मा को भी चुना जा सकता है। मालूम हो कि अभिषेक ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था। बीसीसीआई इस सीरीज में शुभमन गिल को शायद ही मौका दे। क्योंकि उन्होंने अभी तक टी20 में कोई खास प्रदर्शन नहीं दिखाया है। यही वजह है कि उन्हें बाहर किया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India की संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
डिस्क्लेमर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड की फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों की जानकारी के बाद ही यह टीम बनाई गई है।
ये भी पढ़िए : साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए भारत की टीम फिक्स! 15 सदस्यीय दल में 5 तगड़े ओपनर्स शामिल
Tagged:
team india ind vs aus Suryakumar Yadav