साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए भारत की टीम फिक्स! 15 सदस्यीय दल में 5 तगड़े ओपनर्स शामिल
Published - 20 Feb 2025, 11:26 AM

Table of Contents
Team India: टीम इंडिया को WTC 2025 -27 के चक्र की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से करनी है। इसके बाद घर में वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। फिर साउथ अफ्रीका के साथ 2 मैचों की सीरीज खेलनी है। पिछले चक्र में भारत ने अफ्रीका को उसके ही घर में हराया था।
ऐसे में साउथ अफ्रीका भारत से इस हार का बदला लेना चाहेगा। भारत की कोशिश अगली बार WTC फाइनल में पहुंचने की होगी। इसलिए वह घर में होने वाली सीरीज जरूर जीतना चाहेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि BCCI इस सीरीज में किसे मौका देगी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये खिलाड़ी संभालेगा Team India की कप्तानी!
FTP के मुताबिक, साउथ अफ्रीकी टीम दिसंबर 2025 यानी इस साल के आखिर में भारत का दौरा करेगी, जहां वो मेजबान टीम इंडिया के साथ क्रिकेट के सभी फॉर्मेट खेलेगी। अगर टेस्ट सीरीज की बात करें तो दोनों के बीच 2 मैच खेले जाएंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत (Team India) की कप्तानी की बात करें तो इसमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी की भूमिका निभा सकते हैं। क्योंकि हाल ही में माय खेल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि कोच गौतम गंभीर रोहित के बाद बुमराह को कप्तान के तौर पर देख रहे हैं।
4 ओपनर बना सकते हैं जगह
रोहित शर्मा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ (Team India) शायद ही मौका मिले। उनके अलावा विराट कोहली को भी शायद ही मौका मिले। इन दोनों दिग्गजों की जगह अभिमन्यु ईश्वरन, तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल और यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है। यानी एक साथ 4 ओपनर इस सीरीज में अपनी जगह बना सकते हैं। तन्मय अग्रवाल हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाया है।
ऋषभ पंत होंगे उपकप्तान!
ऋषभ पंत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है। क्योंकि हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसके मुताबिक चयनकर्ता और कोच पंत को नेतृत्व की भूमिका में देख रहे हैं। यही वजह है कि उन्हें उपकप्तानी मिल सकती है। पंत का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन भी अच्छा है। ऐसे में उन्हें जिम्मेदारी मिल सकती है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India की संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तन्मय अग्रवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋषभ पंत, तनुश कोटियन, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।
डिस्क्लेमर: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। यह हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों से मिली जानकारी के बाद बनाया गया है।
ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,4,4,4,4...., रणजी में भी करुण नायर का प्रचंड फॉर्म जारी, ठोक डाले कुल 642 रन
Tagged:
team india IND VS SA jasprit bumrah